सरगुजा

ग्रामसभा में पीरामल फाउंडेशन ने टीबी से बचाव के लिए किया जागरूक
25-Apr-2023 8:29 PM
ग्रामसभा में पीरामल फाउंडेशन ने टीबी से बचाव के लिए किया जागरूक

अंबिकापुर,25 अप्रैल। ग्राम पंचायत बडादमाली में मंगलवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी मनोज सिंह, सरपंच और बीडीसी सबिता सिंह मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 10 ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित थे।

पीरामल फाउंडेशन टीम के द्वारा टीबी मुक्त देश बनाने के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है, जन समाधान शिविर में आए अन्य विभागों के द्वारा अपने अपने योजनाओं को बताया गया।

पीरामल टीम ने सभी लोगों को टीबी के बारे में जानकारी दी, साथ ही टीबी के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य केंद्र में जांच करने के लिए सलाह दी। इस शिविर में दरिमा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी लोगों को निशुल्क  चिकित्सा की सुविधा दी जा रही थी। 

ग्राम पंचायत नांदमाली, बरगवां, करजी, पंचायत में सरपंच से मुलाकात कर टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाए जाने के लिए चर्चा की गई,  ताकि गांव और शहर से टीबी रोग को दूर किया जा सके, टीबी बिमारी को जड़ से खत्म कर देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news