सरगुजा

चौकी प्रभारी पर नशे में गाली गलौज व जबरन दरवाजा खुलवाने का आरोप
25-Apr-2023 8:37 PM
चौकी प्रभारी पर नशे में गाली गलौज व  जबरन दरवाजा खुलवाने का आरोप

2 सरकारी महिला कर्मियों ने सरगुजा कलेक्टर से जनदर्शन में की नामजद शिकायत
कलेक्टर ने कहा आरोपी कोई भी हो यदि इस तरह का कृत्य हुआ है तो होगी कठोर कार्रवाई 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 25 अप्रैल।
राजस्व विभाग की 2 महिला कर्मचारियों ने मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीडि़त महिला कर्मचारियों का आरोप है कि रात 1 बजे कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह व उनके एक अन्य साथी के द्वारा पीडि़ता के शासकीय निवास पर आकर नशे की हालत में धुत होकर गाली-गलौज करते हुए जबरन दरवाजा खुलवाने की कोशिश की जा रही थी। इसकी शिकायत पीडि़ता ने मंगलवार को आयोजित जनदर्शन में सरगुजा कलेक्टर से की है। 

वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारियों से विश्वास हट गया है, जिस कारण सरगुजा कलेक्टर से इसकी शिकायत की गई है, साथ ही घटना होने वाले दिनांक को भी पीडि़त महिला के द्वारा सीतापुर एसडीएम को फोन लगाया गया था, लेकिन सीतापुर एसडीएम ने फोन नहीं उठाया। उक्त महिला कर्मचारियों ने चौकी प्रभारी पर कार्रवाई करने की मांग की है, साथ ही मैनपाट से सीतापुर या अंबिकापुर में अपना ट्रांसफर कराने की मांग की है। 

इस मामले को सरगुजा कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है और इस विषय को लेकर सरगुजा एसपी भावना गुप्ता से चर्चा भी की है साथ ही जांच के निर्देश दिए गए हैं और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने का भी आश्वासन दिया है। 

आरोप है कि दो शासकीय महिला कर्मचारी के सरकारी निवास में 21 अप्रैल की रात करीब 1 बजे सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाना में पदस्थ प्रभारी विजय प्रताप सिंह नशे की हालत में पहुंचा और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी पीडि़ता द्वारा अनहोनी की आशंका होने से दरवाजा नहीं खोला गया, तब खटखटाने की आवाज और भी तेज हो गई, ऐसा प्रतीत हो रहा था कि खटखटाने वाला व्यक्ति दरवाजा तोडक़र अंदर आ जाएगा, साथ ही बाहर आवाज आ रहा था जिसमें वह अपने आप को बता रहा था थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर का हूँ, यदि दरवाजा नहीं खोलोगे तो दरवाजा तोडक़र घर के अंदर घुस जाउंगा। यह भी बोल डाले यदि मेरी बात नहीं मानोगी तो मैं तुम लोगों को नर्मदापुर में रहने नहीं दूंगा,मै यहां का थाना प्रभारी हूँ। पीडि़ता से जब रहा नहीं गया, तब वह घर के खिडक़ी को खोलकर देखा तो दो व्यक्ति नशे की हालत में थे और बार-बार दरवाजा खोलने को बोल रहे थे। वही जब पीडि़ता ने सुबह थाने पहुंच शिकायत की तो शिकायत भी नहीं ली गई।

आज क्लेक्टर जनदर्शन में दोनों पीडि़ता पहुंचीं और थाना प्रभारी के खिलाफ नामजद शिकायत की है।  इस मामले में कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने कहा कि आरोपी कोई भी हो यदि शासकीय महिला कर्मचारी के साथ यदि इस तरह की कृत्य हुआ है तो आरोपी के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

मैं नहीं था-टीआई
इस मामले को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ ने मोबाइल से मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह से पूछा तो उन्होंने कहा कि उक्त दोनों महिला कर्मचारी ने जो आरोप लगाया है वह गलत है, मैं नहीं था। महिला कर्मचारी थाने में अज्ञात के विरुद्ध शिकायत लेकर आए थे, मैंने तस्दीक कराने की बात कही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news