सरगुजा

छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है, चारों तरफ अराजकता फैली हुई है-रामसेवक
26-Apr-2023 8:47 PM
छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है, चारों तरफ अराजकता फैली हुई है-रामसेवक

जिपं सदस्य से मारपीट करने के विरोध में आज सरगुजा बंद का आह्वान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 26 अप्रैल।
जशपुर जिला के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापारा में जिला पंचायत सदस्य गेंदबिहारी सिंह के साथ पुलिस कर्मियों एवं एक महिला द्वारा बदसलूकी करने के मामले में बुधवार को अंबिकापुर नगर के भाजपा कार्यालय में पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि पुलिस द्वारा जिला पंचायत से मारपीट करना बेहद दुर्भाग्यजनक है। इस प्रदेश में चारों तरफ अराजकता फैली हुई है, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनते जा रहा है। इस अराजकता को लेकर 27 अप्रैल को सरगुजा बंद का आह्वान भाजपा द्वारा किया गया है। सुबह 9 से 12 तक दुकानदारों से बंद का समर्थन करने अपील की गई है।

पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है और इस सरकार में किसी भी तरह की कानून व्यवस्था नहीं है, यही वजह है कि आए दिन अपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही है। इस सरकार में धर्मांतरण का मुद्दा भी जोरों पर है, जशपुर क्षेत्र में धर्मांतरण करने का मामला भी लगातार सामने आता रहता है, लेकिन सरकार इस पर कुछ नहीं कर रही है। जिस तेजी से छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण हो रहा है, वह कांग्रेस सरकार की नाकामी को दिखा रहा है।

रामसेवक पैकरा ने कहा कि इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्वजनिक रूप से माफी मांगे और पुलिसकर्मी और महिला के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की है।

समाज को अच्छा नहीं लगा, प्रदेश सरकार करें सख्त कार्रवाई-कमलभान
प्रेस वार्ता में सरगुजा के पूर्व सांसद कमलभान सिंह ने कहा कि जो घटना घटित हुआ, बेहद दुखद है। सनातन धर्म के अनुयायी संत गहिरा गुरु के परिवार के सदस्य से पुलिस ने जिस प्रकार से अत्याचार किया है वह निंदनीय है। वह जिला पंचायत सदस्य होने के नाते विवाद को जानने रुके थे, पुलिस उनके साथ बदसलूकी करते हुए थाने ले जाकर मारपीट की जिस पर सख्त कार्रवाई प्रदेश सरकार को करना चाहिए। 

इस घटना से हमारा समाज काफी दुखी है इसके अलावा कई घटनाएं हो चुकी है जिसकी हम निंदा करते हैं। प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश सोनी,अभिमन्यु गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news