सरगुजा

तलवार लहरा आतंकित करते 3 गिरफ्तार
26-Apr-2023 8:48 PM
तलवार लहरा आतंकित करते 3 गिरफ्तार

सोशल मीडिया में फोटो अपलोड करने वीडियो बना रहे थे 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 26 अप्रैल।
सार्वजानिक स्थान पर तलवार लहराकर एवं सोशल मीडिया में फोटो अपलोड कर आमनागरिकों को आतंकित करने वाले आरोपियों पर सरगुजा पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से घटना में प्रयुक्त एक तलवार एवं एक चैन स्पॉकेट से बना हथियार बरामद किया है। एक अन्य आरोपी से एयरगन जब्त कर कार्यवाही की गई है।

पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल को पुलिस टीम को सूचना मिली कि बाधियाचुआ चौक में सार्वजनिक रूप से एक युवक द्वारा हाथ में तलवार एवं चैन स्पॉकेट से बना हथियार लेकर आमनागरिकों को आतंकित करने हेतु वीडियो बनाया जा रहा है। मौके पर पुलिस टीम द्वारा जाकर देखा गया कि एक युवक हाथ में तलवार एवं अन्य शस्त्र लेकर लोगों को भयभीत कर रहा था। पुलिस टीम द्वारा तत्काल आरोपी की घेराबंदी कर पकडक़र आरोपी के कब्जे से तलवार एवं चैन स्पॉकेट से बना हथियार कब्जे में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी द्वारा अपना नाम अनिकेत चौधरी बौरीपारा का होना बताया एवं आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट चेक करने पर अन्य आरोपी अभय किंडो एवं मनोज कुमार द्वारा भी सोशल मीडिया में आपत्तिजनक फोटो अपलोड करना पाया गया है।

मामले में आरोपी अभय किंडो खैरबार एवं मनोज कुमार बधियाचुआ को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों के खिलाफ  प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही हैं एवं आरोपियों को भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृति करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई, आरोपी अनिकेत चौधरी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर सार्वजानिक स्थल पर शस्त्रों का प्रयोग कर आमनागरिकों को आतंकित करना स्वीकार किया गया।आरोपी अनिकेत चौधरी बौरिपारा के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

सरगुजा पुलिस  द्वारा ऐसे आरोपियों पर एवं इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पैनी नजर रखी जाती हैं, सुरक्षा व्यवस्था बिगाडऩे वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हेतु सरगुजा पुलिस प्रतिबद्ध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news