सरगुजा

वार्ड में स्वच्छता को हमेशा अग्रणी रखने वाले नागरिक स्वच्छता दूत के रूप में हुए सम्मानित
26-Apr-2023 8:51 PM
वार्ड में स्वच्छता को हमेशा अग्रणी रखने वाले   नागरिक स्वच्छता दूत के रूप में हुए सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,26 अप्रैल।
नगर निगम के वार्ड क्रमांक 28,29 के निवासियों के साथ स्वच्छता संबधी चर्चा हेतु वार्ड सभा का आयोजन पुलिस लाइन कॉलोनी में आयोजित की गई। इस सभा में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस वार्ड सभा में सर्वप्रथम आयुक्त द्वारा नगर स्वच्छता के महत्व एवं नागरिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही अपील की गई कि आप सभी के सहयोग से हमेशा अंबिकापुर स्वच्छता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर रहा है इस भावना को हमेशा बनाए रखना और स्वच्छता दीदियों को सहयोग करना, वार्ड में सफाई बनाए रखना है।

आज के वार्ड सभा में नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला द्वारा वार्ड सभा को संबोधित करते हुए आयुक्त महोदया को इस स्वच्छता कार्यक्रम हेतु पुलिस लाइन का चयन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही बताया गया की पुलिस लाइन के इस आवासीय परिसर में सदैव वार्डवासी स्वच्छता में सहयोग करते है, और आगे भी इस प्रकार की सहभागिता रहेगी, इसका परिणाम अंबिकापुर की स्वच्छता रैंकिंग में नजर आता है।

वार्ड पार्षद अजय सिंह जी वार्ड वासियों से स्वच्छता दीदियों को निरंतर सहयोग प्रदान  करने की अपील की गई।वार्ड सभा में वार्ड में उत्कृष्ट सहयोग करने वाले 5 नागरिकों को सम्मानित किया गया, प्रतियोगिता में भाग लेने वालें 5 बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया साथ ही जो पूर्व में सहयोग नही करते थे उन्हें समझाया गया और  स्वच्छता शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम के समाप्ति पर वार्ड के एक दीवार को नागरिक सहभागिता दीवार के रूप में सभी ने हस्त चिन्ह लगाकर स्वच्छता शपथ लिया गया। इस वार्ड सभा में स्वच्छता दीदी सहित वार्ड के नागरिक गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news