सरगुजा

मिक्सर मशीन की चोरी, गिरफ्तार
26-Apr-2023 8:54 PM
 मिक्सर मशीन की चोरी, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 26 अप्रैल।
जिले के थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम कछार का मामला है। बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन को नुकसान पहुंचाकर मशीन के चारों पहिया एवं पैनल कीमती 40 हजार की चोरी करने वाला आरोपी लुकेश्वर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार प्रार्थी निखिल अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी पत्थलगांव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.04.2023 की रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी ने इसके ग्राम कछार के पास बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन के चारों पहिया को खोलकर ले गया साथ ही मशीन में लगे दोनों ढक्कन एवं डीजल टैंक के ढक्कन खोलकर उसमें रेत भर दिया है। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव द्वारा मुखबिर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुये प्रकरण के संदेही आरोपी लुकेश्वर यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसका ग्राम कछार में प्रार्थी के जमीन से लगा हुआ जमीन है। आरोपी द्वारा प्रार्थी को उक्त जमीन पर बाउण्ड्रीवाल के लिये खोदे गये गढ्ढ़ा को मना करने से नहीं मानने पर प्रार्थी के द्वारा निर्माण कार्य में लगाये गये नया मिक्सर मशीन का चारों पहिया एवं दोनों पैनल को खोलकर चोरी कर ले जाना तथा मिक्सर मशीन के डीजल टंकी एवं अन्य भाग में रेत भरकर नुकसान पहुंचाना बताया है।
 
आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सभी पहिया को बरामद किया गया। आरोपी लुकेश्वर यादव (45) पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news