सरगुजा

भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय घेरा, जड़ा ताला
26-Apr-2023 8:56 PM
भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय घेरा, जड़ा ताला

पुलिस के साथ झूमा-झटकी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता                                    
अंबिकापुर,26 अप्रैल।
भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव कर रोजगार कार्यालय के गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान रोजगार कार्यालय के समक्ष पुलिस से जमकर झूमाझटकी भी हुई।

दरसअल, प्रदेश भाजपा संगठन के आह्वान पर भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरगुजा जिले में 90 हजार से अधिक युवा रोजगार पंजीयन करा चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के बेरोजगारी भत्ता के मापदंडों के अनुरूप सरगुजा जिले में सिर्फ 600 बेरोजगार युवा तक लाभान्वित हो रहे हैं, जिसको लेकर भाजपा की युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही थी, लेकिन ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। 

बुधवार को भाजयुमो ने रोजगार कार्यालय गेट पर ताला जड़ते हुए मुख्यमंत्री के नाम रोजगार कार्यालय के अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि सभी पंजीकृत युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, साथ ही नियमों में शिथिलता लाते हुए नियमों में बदलाव किया जाए. जिससे कि सभी बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का लाभ मिल सके।

सरगुजा जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा अंबिकापुर के गंगापुर स्थित रोजगार कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान रोजगार कार्यालय के समक्ष पुलिस से जमकर झूमा झटकी भी हुई।

भाजयुमो का आरोप है कि भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के साथ छल कर रही है, बेरोजगारी भत्ता देना ही है, तो 2500 रूपए प्रति महीने के अनुसार एक बेरोजगार को साढ़े 4 साल में 1 लाख 30 हजार रूपये दिया जाए, वहीं बेरोजगारी भत्ते के नियम को सरल करने की मांग भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news