सरगुजा

कलेक्टर से अधिवक्ता संघ मिला, राजस्व न्यायालय से संबंधित समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन
27-Apr-2023 3:28 PM
कलेक्टर से अधिवक्ता संघ मिला, राजस्व न्यायालय से संबंधित समस्या के निराकरण का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 अप्रैल।
नव निर्वाचित पदाधिकारी जिला अधिवक्ता संघ सरगुजा से कलेक्टर सरगुजा की सौहार्दपूर्ण औपचारिक मुलाकात हुई। कलेक्टर सरगुजा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अम्बिकापुर चौथा बड़ा जिला अधिवक्ता संघ है सभी निर्वाचित पदाधिकरियों को जीत के शुभकामनाएं दी तथा राजस्व न्यायालय से संबंधित अधिवक्ताओं के समस्या का समाधान का आश्वासन दिया।

कलेक्टर सरगुजा ने बताया कि नकल शाखा के सभी स्टाफ को बदल दिया गया, 15 दिवस के अन्दर नकल की समस्या का समाधान हो जाएगा। संभवत: नकल शाखा के प्रकरणों को कम्प्युटरकृत प्रयास किया जा रहा है, जिसे नकल प्राप्त करने में सुविधा होगी।

अधिवक्ता संघ ने ध्यान आकर्षित किया कि भू-माफिया अधिकारियों से मिलकर  राजस्व प्रकरण में त्वरित काम करा लेते हैं, जबकि आम जनता परेशान होती है।  कलेक्टर सरगुजा ने ऐसे दलालों एवं भु माफियाओं को चिन्हांकित करके उनके विरूद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

कलेक्टर कार्यालय का पश्चिमी गेट जंजीर लगाकर खोला जाता है। वृद्ध दिव्यांग व्यक्तियों को न्यायालय परिसर से कलेक्टर कार्यालय तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में जाने में असुविधा होती है उसे सम्मान जनक खोले जाने की मांग अधिवक्ता संघ ने की और पश्चिमी गेट के कई पाईप भी टूटे हुए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना होती है जिस पर कलेक्टर का ध्यान आकर्षित कराया गया।

राजस्व न्यायालयों के आदेश का तत्काल निष्पादन कराये जाने के संबंध में -अधिवक्ता संघ ने मांग की कि राजस्व प्रकरण में आदेश तो हो जाता है किन्तु उसका पालन अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा लम्बे समय से निष्पादन नहीं किया जाता है जिससे पक्षकारों को असुविधा होती है कलेक्टर सरगुजा ने तत्काल स्टोनो को आहुत करके ऐसे प्रकरणों को निष्पादन के पालन प्रतिवेदन आहुत करने का ओदश जारी किया ।

कलेक्टर  सरगुजा ने जिला अधिवक्ता संघ के ई-लाइब्रेरी बनाने में सहयोग का आश्वासन दिया ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news