सरगुजा

ईंट भट्ठे में काम करने जा रहे युवक का रास्ता रोक प्राणघातक हमला, गंभीर
27-Apr-2023 8:25 PM
ईंट भट्ठे में काम करने जा रहे युवक का रास्ता रोक प्राणघातक हमला, गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,27 अप्रैल।
थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदगी में बुधवार की दोपहर ईंट भट्ठे में कार्य करने जा रहे युवक का रास्ता रोक बरछी से प्राणघातक हमला घायल कर दिया,जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की सूचना पर लखनपुर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक त्रिभुवन (24 वर्ष) ग्राम जयपुर थाना दरीमा निवासी जो ग्राम बेलदगी स्थिति भट्ठे में कार्य करता है। दोपहर में वह बस्ती की ओर किसी कार्य से गया हुआ था, वापस लौटने के दौरान लेब्रा निवासी युवक के द्वारा त्रिभुवन का रास्ता रोक धारदार हथियार (बरछी) से पसली और कमर के बीच प्राणघातक हमला कर दिया।

लाल दास और उसकी पत्नी के द्वारा बीच-बचाव किया गया। खून निकलने पर युवक सडक़ पर ही गिर गया। डायल 112 को फोन किया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 के आरक्षक हरिराम अगरिया चालक मौके पर पहुंचे और घायल युवक को उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया जहां युवक का उपचार जारी है।

घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई है। घायल युवक से संबंध में पूछने पर बताया गया कि पूर्व में गांजा सेवन के दौरान दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद उपरांत आज त्रिभुवन का रास्ता रोक लेबरा निवासी युवक के द्वारा बरछी से हमला कर दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news