सरगुजा

अमानक साइलेंसर बिक्री की शिकायत, दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
27-Apr-2023 8:32 PM
अमानक साइलेंसर बिक्री की शिकायत, दुकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,27 अप्रैल।
अमानक साइलेंसरों के विक्रय की शिकायत पर ऑटो डीलर्स, रिपेयर शॉप दुकानों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। अधिक कर्कश आवाज वाले अमानक साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की की गई।

शहर की सडक़ों पर तेज व कर्कश आवाज वाले अमानक सायलेंसरों से आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में अमानक साइलेंसर के विक्रय एवं उपयोग पर सख्त कार्यवाही कर प्रभावी नियंत्रण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे चार अलग-अलग विशेष टीम का गठन कर नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला , प्रशिक्षु आईपीएस चिराग जैन एवं विशेष टीमों द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर अलग अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमार कार्रवाई की गई।

शहर के मुख्य ऑटो डीलर्स, वाहन पार्ट्स विक्रेता, एवं वाहन रिपेयर शॉप पर सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष पुलिस टीम द्वारा सरप्राइज चेकिंग की गई। कार्रवाई के दौरान मालिक ऑटो पार्ट्स गाँधी चौक से 9 नग, मालिक ऑटो पार्ट्स से ब्रम्ह रोड से 61नग, बुलेट राइड प्रतापपुर नाका से 10 नग, कुल 80 नग अमानक साइलेंसर मौक़े पर जप्त किये गए।

अन्य ऑटो पार्ट्स दुकानों की भी चेकिंग पुलिस टीम द्वारा की गई जो अमानक साइलेंसर नहीं होना पाया गया दूकान संचालको को अमानक साइलेंसर विक्रय करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई,सरप्राइज चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल के ओरिजिनल साइलेंसर को निकालकर अधिक और कर्कश आवाज वाले अमानक साइलेंसर का उपयोग करते 20 वाहन चालक मौक़े पर पकडे गए जो मौक़े पर ही पुलिस टीम द्वारा उक्त साइलेंसरो को खुलवाकर नये साइलेंसर लगाने पश्चात चालानी कार्रवाई करते हुए भविष्य के लिए सख्त हिदायत देकर वाहन चालकों को छोड़ा गया।

सरगुजा पुलिस के विशेष अभियान के तहत कुल 100 अमानक साइलेंसर जब्च किये गए हैं,अमानक साइलेंसर विक्रेताओं पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सरगुजा पुलिस ऑटो पार्ट्स दूकान संचालको एवं आमनागरिकों से अपील करती है कि ऐसे कर्कश अमानक साइलेंसरो का विक्रय न करें एवं आमनागरिक इन अमानक साइलेंसर का उपयोग अपने वाहनों में न करें,अमानक साइलेंसर विक्रय करते पाये जाने पर एवं उपयोग करने की शिकायत पर सरगुजा पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news