सरगुजा

महामाया द्वार का अब तक ड्राइंग डिजाइन नहीं देने पर नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को लिखा पत्र
28-Apr-2023 9:59 PM
महामाया द्वार का अब तक ड्राइंग डिजाइन नहीं देने पर नेता प्रतिपक्ष ने महापौर को लिखा पत्र

अंबिकापुर, 28 अप्रैल। महामाया मंदिर प्रवेश द्वार निर्माण के संबंध में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज ने महापौर डॉ. अजय तिर्की को एक पत्र लिखा है।

पत्र में उल्लेख किया गया है कि अम्बिकापुर नगर में स्थित लोगों के आस्था का महत्त्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक केन्द्र महामाया मंदिर का स्वागत द्वार महामाया मंदिर मार्ग चौड़ीकरण के समय हटा दिया गया था, जिसके पुर्ननिर्माण के लिये नगरवासियों एवं नगर के जनप्रतिनिधियों द्वारा विगत 5-6 माह से लगातार प्रयास किया जा रहा है एवं नागरिकों द्वारा भी समिति बनाकर महामाया द्वार निर्माण हेतू राशि एकत्रित की जा रही थी।

यह कि नगर निगम की सामान्य सभा 5 अप्रैल  की बैठक में भी महामाया स्वागत द्वार निर्माण के संबंध में सदन में विस्तार से चर्चा की भी हुई है एवं सदन में महापौर द्वारा महामाया कॉरीडोर के निर्माण हेतू शासन से राशि स्वीकृति की जानकारी भी दी गई तथा अतिरिक्त विषय के रूप में महामाया कॉरीडोर के निर्माण के लिए समस्त पार्षदों एवं एल्डरमेन द्वारा भी एक एक लाख रुपये पार्षद निधि से स्वीकृति की सहमति प्रदान की गई, जिसके अनुरूप में भव्य महामाया प्रवेश द्वारा एवं कारीडोर निर्माण का प्राकलन एवं नक्शा 10 दिनों के अन्दर निर्माण कर सदन के प्रमुख सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रस्ताव पारित किया गया था।

मां महामाया प्रवेश द्वार निर्माण समिति एवं नागरिकों द्वारा भी सामान्य सभा के बैठक के दिन सैकड़ों की संख्या में आकर इस संबंध में निगम का ध्यानाकर्षण कराया था,परन्तु आज दिनांक तक 20 दिन गुजर जाने के बाद भी इसका ड्राईंग डिजाईन प्रस्तुत नहीं किया जा सका है।

इस संवेदनशील एवं नगर की इस महत्वपूर्ण कार्य को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अतिशीघ्र कार्रवाई कराने का कष्ट करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news