सरगुजा

अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को जानने केरल-झारखंड का 18 सदस्यीय दल पहुंचा
28-Apr-2023 10:02 PM
अंबिकापुर के स्वच्छता मॉडल को जानने केरल-झारखंड का 18 सदस्यीय दल पहुंचा

अंबिकापुर, 28 अप्रैल। भारत सरकार आवासन एवएवं शहरी कार्य मंत्रालय के निर्देश पर स्वच्छ यात्रा अंतर्गत शुक्रवार को अंबिकापुर अध्ययन भ्रमण के तृतीय  चरण में देश के 2 राज्य केरल एवम झारखंड  से 18 सदस्यीय दल पहुंचा है। आज भ्रमण के प्रथम  दिवस कार्यशाला में आयुक्त द्वारा अंबिकापुर मॉडल को विस्तार से समझाते हुए अंबिकापुर में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारी एवम स्वच्छता दीदियों से संयुक्त प्रयास और प्रबंधन संबधी व्याख्यान दिया गया।

कार्यशाला में अन्य राज्य से आए प्रतिनिधियों को अंबिकापुर में चल रहे एस एल आर एम मॉडल की विस्तृत जानकारी प्रेजेंटेशन के द्वारा दी गई।स्वच्छता दीदियों द्वारा अपने कार्य अनुभव एवं कार्य प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया गया।

दल में आए केरल एवं  झारखंड के समूह द्वारा भी उनके नगर में समूह द्वारा चल रहे कार्य  अनुभव के बारे में बताया गया।

दल द्वारा एसएलआरएम केंद्र एवं घुटरापारा गौठान का भ्रमण किया गया। ये भ्रमण कल दूसरे दिन भी जारी रहेगा।

भ्रमण के दौरान निगम के अधिकारी/ कर्मचारी सहित स्वच्छता दीदियां उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news