सरगुजा

क्रिकेट: सरगुजा जिला की अंडर 19 का शानदार प्रदर्शन
28-Apr-2023 10:04 PM
क्रिकेट: सरगुजा जिला की अंडर 19 का शानदार प्रदर्शन

अंबिकापुर, 28 अप्रैल। गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सीएससीएस द्वारा आयोजित अंडर 19 के इंटर डिस्ट्रिक्ट मुकाबले में पहला मैच सरगुजा और कोरिया के मध्य खेला जा रहा है जो कि 25 से 27 अप्रैल के बीच हुआ।

सरगुजा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, लेकिन कोरिया के बल्लेबाजों ने साधी हुई शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े गए। पहला विकेट और सभी बल्लेबाजों ने धीरे-धीरे करते हुए कोरिया का स्कोर 318 रनों तक पहुंचाया, जिसमें  दक्ष यादव ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया जिसमें 10 चौके एवं एक गगनचुंबी छक्का शामिल था।

हरविंदर सिंह ने 4 चौकों और 3 छक्कों के साथ 35 रन बनाएश्रेयस सिन्हा ने 44 रन बनाए । सरगुजा की तरफ से आराध्य गुप्ता न पंजा खोला, सौम्य को 2 तथा अखिलेश एवं अविनाश को 11 विकेट मिला। जवाब में सरगुजा अपनी पहली पारी अमृतांश एवं दक्ष के साथ शुरआत करी  और पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े, दक्ष के रूप में पहला विकेट गिरा नियमित अंतराल में विकेट गिरते गए कृष चोपड़ा के छोड़ कोई भी बल्लेबाज 40 के आंकड़े को नहीं छू पाया।

कृष चोपड़ा ने सर्वाधिक 77 रन बनाए जिसमें 11 चौके एवं 3 छक्का शामिल था हर्ष दुबे ने 34 अखिलेश ने 28 और अमित शर्मा ने 26 रन बनाए और सरगुजा को 59.5 ओवर में 241 रन तक पहुंचाया और कोरिया को पहले पारी के आधार पर 77 रनों की बढ़त मिली ।

दूसरी पारी जब कोरिया के बल्लेबाजों ने शुरुआत करी तो मैच का पासा ही पलट गया और सरगुजा के गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करते हुए दूसरे दिन के अंत तक कोरिया का स्कोर 38/8 कर दिया और मैच का रोमांच अपने चरम पर ला दिया, तीसरे दिन सबेरे की बारिश ने माथे पीआर चिंता की लकीरें अवश्य खींच दी थी।

खेल 2 घंटे देरी से चालू हुआ और 9 बजे दिन की शुरआत होने पीआर महज 4 ओवर में ही कोरिया के बाकी दोनों बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया गया।

आराध्या गुप्ता को 6 और अखिलेश शर्मा को 4 सफलताएं मिली और सरगुजा को 131 रनों का लक्ष्य मिला जो की तीसरे दिन आसान नहीं था विकेट अपना स्वभाव पल पल बदल रहा था। लेकिन अमरीतांश शुक्ला में साधी और कडक़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए दक्ष के साथ 67 रन जोड़े दूसरे छोर पर दक्ष धीमी बल्लेबाजी करते हुए अपना छोर बचाए रखे थे ।

 सरगुजा में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अपने 3 विकेट खोए और इस मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता का अगला मैच 28 अप्रैल को कोरिया एवं जशपुर के मध्य खेला जाना है सरगुजा इस मैच को जीतकर 6 प्वाइंट अर्जित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह के लिए दावेदारी ठोक दी है ।

पूरे सरगुजा क्रिकेट संघ में हर्ष है सारे सदस्यों ने जीत की बधाई दी है।उक्त जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत जायसवाल ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news