बलौदा बाजार

सशिमं का दीपेश 92 फीसदी के साथ कसडोल में अव्वल
12-May-2023 8:55 PM
सशिमं का दीपेश 92 फीसदी के साथ कसडोल में अव्वल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लवन, 12 मई। दसवीं बोर्ड की परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल के छात्र दीपेश साहू ने 92 फीसदी अंक प्राप्त कर कसडोल नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे अंचल को गौरवान्वित किया है।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणाम विगत दिनों घोषित किए, जिसमें हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल से 40 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें प्रथम श्रेणी में 25, द्वितीय श्रेणी में 9, पूरक  2 तथा 4 अनुतीर्ण हुए। कुल परीक्षाफल 85 फीसदी रहा।

विद्यालय के छात्र दीपेश साहू 92 फीसदी अंक के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर सरस्वती शिशु मंदिर सहित कसडोल नगर सहित पूरे अंचल  को गौरवान्वित किया है, वहीं द्वितीय स्थान पर अंगिता साहू 91 फीसदी, तृतीय स्थान पर मुदिता साहू 84 फीसदी अंक प्राप्त कर रही।

इसके अलावा हायर सेकेंडरी 12वीं की परीक्षा में 62 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 8 प्रथम श्रेणी, 41 द्वितीय श्रेणी, 1 तृतीय श्रेणी , 4 पूरक तथा 8 अनुत्तीर्ण हुए। कुल परीक्षाफल 80 फीसदी रहा।

विद्यार्थियों की उक्त सफलता पर विद्यालय संचालन समिति के संरक्षक डॉ.लखनलाल तिवारी, अध्यक्ष गंगाप्रसाद साहू, व्यवस्थापक देवेंद्र साहू, कोषाध्यक्ष लक्ष्मीचंद्र दुबे,उपाध्यक्ष भोजपाल वर्मा, वरिष्ठ सदस्य एस.के.मिश्रा, के. आर. कैवत्र्य, इंदिरा देवी कर्ष, सीताराम श्रीवास, कुमुदिनी कश्यप,अशोक कुमार वर्मा, दशरथ पैकरा, शांति कुमार साहू, श्यामसुंदर साहू, ललित नारायण साहू, प्राचार्य जयलाल मिश्रा, विशिष्ट आचार्य शिवप्रसाद कैवत्र्य सहित सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news