बलौदा बाजार

बाग बगीचों का रखरखाव नहीं
22-Apr-2024 2:48 PM
बाग बगीचों का रखरखाव नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 अप्रैल।
वर्तमान में भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं। तेज धूप और भीषण गर्मी के दिन भर घर में कैद रहने के बाद बच्चों और बुजुर्गों को शाम को हरे भरे बाग बगीचों के बीच बिताना पसंद करते हैं। मगर अफसोस शहर के बाद बगीचों की हालत बेहद खराब है। यहां सुकून के दो पल गुजरने की उम्मीद वाले लोगों को निराश होना पड़ रहा है। 

नगर पालिका द्वारा नगर के उद्यानों का रखरखाव सही ढंग से नहीं किया जा रहा है इसके चलते उद्यानों की हरियाली पूरी तरह से गायब होने लगी है। रखरखाव न किए जाने एवं गर्मी के चलते नगर के उद्यान पूरी तरह से सूखने लगे हैं। वहीं उद्यानों में लगे सामान तक चोरी होने लगे हैं विगत 12 वर्षों के भीतर नगर के ब्लॉक मुख्यालय से भी जिला मुख्यालय में तब्दील होने का सबसे गंभीर खमियाजा नगर के उद्यानों को उठाना पड़ रहा है। 

महज 15-17 वर्ष पूर्व नगर में रामसागर तालाब किनारे नगर पालिका का उद्यान मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के पास पंचशील नगर के पास का उद्यान गौरव पथ स्थित पुष्प वाटिका सिविल लाइन स्थित गार्डन चौक का आदि आठ उद्यान एवं पुष्प वाटिका थी। इन उद्यानों और पुष्प वाटिका में पानी के फुहारे समेत बच्चों के खेलने के लिए झूला फिसल पट्टी सी आदि थे। इसमें प्रतिदिन शाम को बड़ी संख्या में बच्चे खेलने आते थे अनुमन प्रत्येक दो-तीन वार्ड के बीच एक उद्यान होने से शाम को उद्यानों में बच्चों के साथ ही साथ महिलाओं और बुजुर्गों की भीड़ लगी रहती थी। गर्मियों की छुट्टियों मे तो बच्चों शाम होने का इंतजार करते थे और शाम होते ही वे इन उद्यानों की ओर दौड़ पढ़ते थे। उन दिनों उद्यानों के रखरखाव के लिए नगर पालिका द्वारा भी व्यापक प्रयास किए जाते थे। जिसमें प्रतिदिन नगर पालिका के कर्मचारी दोनों समय उद्यानों की कटिंग छंटाई के साथ ही साथ पौधों में दोनों समय पानी का छिडक़ाव करते थे। इसके चलते गर्मियों में भी नगर के उद्यान हरे-भरे दिखाई देते थे हैरत की बात है कि विगत 10 12 वर्षों के भीतर नगर पालिका में नगर में एक भी नए उद्यान नहीं बने वहीं दो दशक पूर्व नगर के अंबेडकर चौक स्थित पंडित रवि शंकर शुक्ला उद्यान को उजाडक़र शॉपिंग कंपलेक्स बनवा दिया गया है। वर्तमान में नगर में रामसागर तालाब के पीछे का पूराना बड़ा बगीचा गार्डन चौक का बगीचा और हाई स्कूल के पीछे मिनी माता महाविद्यालय के बगल का बगीचा मिलाकर कुल तीन बड़े गार्डन यानी बगीचे और दो-तीन पुष्प वाटिका है परंतु किसी भी स्थान पर ना तो हरियाली बची है और नहीं फाउंटेन में पानी आ रहा।

गार्डन की दशा लगातार बिगड़ती गई 
विगत 10 12 सालों के भीतर जैसे-जैसे बड़ौदा बाजार नगर का विकास हो गया और शहर नगर पंचायत से नगर पालिका तथा ब्लॉक मुख्यालय से जिला मुख्यालय बना नगर के उद्यानों की हालत दयनीय होती गई। विगत वर्षों के भीतर नगर में क्रांक्रीटीकरण का जल बीच गया, जिसमें नगर पालिका के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च किए गए परंतु नगर पालिका को नगर के उद्यानों की ओर ध्यान देने की फुर्सत नहीं मिली।

गर्मियों में सूखने लगे बगीचे के पेड़ पौधे
नगर में वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है प्रतिदिन पर लगभग 42 से 45 डिग्री के आसपास चला जा रहा है लिहाजा गर्मी का असर नगर के बगीचों में भी दिखाई देने लगा है। नगर के बगीचों में रखरखाव और पानी नहीं डाले जाने की वजह से बगीचों के पेड़ पौधों और फूलों की हालत दयनीय होने लगी है।बगीचों की घास पूरी तरह से सूखने लगी है। वहीं बगीचों में कहीं से भी हरियाली नजर नहीं आ रही है। 

फव्वारा सालों से है बंद 
नगर के हाई स्कूल के पीछे बगीचे का फव्वारा सालों से बंद पड़ा है वहीं बगीचों की कई प्रतिमाएं टूट गई है। वहीं किसी गार्डन के कहीं सामानों को चोरों ने नहीं बक्शा सब चोरी कर ले गए। कुछ यही हाल नगर के गार्डन चौक के गार्डन का है जो रात होते ही नशेडिय़ों का अड्डा बनता जा रहा है। वहीं नगर का फाउंटेन भी पूरी तरह से बंद हो गया है। इस बगीचे के साथ ही साथ रामसागर तालाब किनारे नगर पालिका का उद्यान गौरव पथ की पुष्प वाटिका का भी यही हाल है। बगीचों के सूखने से सबसे ज्यादा बच्चे परेशान जिसमें शाम को खेलने के लिए कहीं पर स्थान नहीं मिलता है। भीषण गर्मियों में नगर में एक भी ऐसा बगीचा नहीं है जहां बैठकर नगरवासी तरोताजा हो सके। नगर पालिका यदि नगर के बगीचों के रखरखाव के लिए प्लान बनाकर कार्य करें और नगर के बगीचे सुंदर हरे-भरे रहे तभी जनप्रतिनिधियों का नगर को ग्रीन सिटी बनाने का वादा पूरा हो सकेगा। 

दोनों समय बगीचों में पानी डाला जा रहा 
मुख्य नगर पालिका अधिकारी खिरोन्द्र भोई ने बताया कि वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी में नगर के बगीचों को हरा-भरा करने के लिए कर्मचारियों को बगीचों में दोनों समय पानी तराई करने के लिए निर्देश दिया जा चुका है। गार्डन के टूटे झूलों की मरम्मत कराई जा रही है, और जल्द ही नगर के बगीचों के रखरखाव अन्य सभी सुविधाओं के लिए प्लान बनाकर कार्य किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news