बलौदा बाजार

समर कैम्प का 13वां दिन, योगा दिवस के रूप में मनाया गया
13-May-2023 8:00 PM
समर कैम्प का 13वां दिन, योगा दिवस के रूप में मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 13 मई। मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी, पूज्य सेंट्रल सिन्धी पंचायत एवं सिन्धी महिला मंडल भाटापारा द्वारा आयोजित समर कैम्प के 13वें दिन..को योगा दिवस के रूप में मनाया गया। जिसमें विशेष आमंत्रित योगा टीचर नीलम साहू (मास्टर इन योगा) द्वारा योगा कैसे करना है सिखाया गया। जितने योगा आसान करवाये गए, उसके साथ-साथ उनके क्या लाभ है यह भी बताया गया। किन्हीं बीमारियों से ग्रसित लोगों को कौन-कौन सा योग आसन करना चाहिए कौन सा नहीं करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ वासुदेव ठाकुर, एवं डॉ विनीता गोविंदानी, उपस्थिति रही। उन्होंने भी योगा अभ्यास कर सभी का उत्साहवर्धन किया। डॉ वासुदेव ठाकुर ने अपने उद्बोधन में योगा क्या होता है उस पर विस्तार से बताया, कहा कि योग को हमें अपने जीवन में उतार लेना चाहिए। उन्होंने समर कैम्प के लिए शुभकामनाएं दी।

समिति द्वारा योगा टीचर मिस नीलम को शाल से सम्मानित कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रोग्राम समाप्ति पश्चात बच्चों को एप्पल और मिल्कशेक वितरित किया गया।

योग शिविर में लगभग 150 लोगों की उपस्थिति रही और बालोदा बाजार जिला हपकीडो संघ के संरक्षक कैलाश बलानी खेल को आगे बढऩे के लिए पूर्ण रूप से समर्पित है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से कोच सुरेश राव, परमानन्द सचदेव, अजय मंधान, शत्रुघन पारप्यानी, तरुण सचदेव, सूरज थारानी, बालोदा बाजार जिला हपकीडो संघ के संरक्षक कैलाश बालानी, एवं महिला मंडल सदस्य ज्योति मोटवानी, शकुन सचदेव, कोमल थदवानी, कंचन तलरेजा, सुमन गोविंदानी, सोनिया बालानी मार्शल आर्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ी अभय केशरवानी, राहुल शर्मा, यशवंत ध्रुव, नेहा वर्मा, नेहा साहू, युवराज साहू, द्रोपती साहू, बलराम यादव, अन्नपूर्णा देवांगन एवं तरेंगा, टिकुलिया, ग्राम के बच्चे अधिक रूप में भी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news