बलौदा बाजार

16 यूनीपोल का वार्षिक किराया सिर्फ 4. 50 लाख, लीज भी 20 साल के लिए, कुछ पार्षद सवाल उठा रहे
13-May-2023 8:16 PM
16 यूनीपोल का वार्षिक किराया सिर्फ 4. 50 लाख, लीज भी 20 साल के लिए, कुछ पार्षद सवाल उठा रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 13 मई। जिला मुख्यालय के एकमात्र मुख्य मार्ग पर डिवाइडर के मध्य लगाए गए 16 यूनीपोल पालिका परिषद के लिए मुसीबत साबित होने वाले हैं। परिषद द्वारा एक विज्ञापन एजेंसी को महज 4. 50 लाख रुपए वार्षिक किराए पर 20 वर्ष की लीज पर दिए जाने को लेकर अब कुछ पार्षदों ने ही सवाल उठाए हैं।

पार्षदों के अनुसार यदि इस कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किया जाता तो निश्चित ही पालिका को और अधिक किराया प्राप्त हो सकता था, वहीं डिवाइडर के माध्यम से पोल में लगे बड़े फ्लेक्स तेज आंधी चलने के दौरान फटकर सडक़ पर गिरते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।

विदित हो कि रायपुर की एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित डिवाइडर के बीचोंबीच 16 स्थानों पर विशाल यूनीपोल लगाया गया है। जिसमें से पोस्ट ऑफिस के पास भाटापारा मार्ग पर कृष्णायन कॉलोनी तक 10 पोल तथा अंबेडकर चौक से लवन मार्ग पर सत्संग व्यास तक और रायपुर मार्ग पर ग्राम खैरघटा तक 33 पोल लगे हुए हैं।

 नगरपालिका के राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनीपोल लगाने हेतु पार्षद में प्रस्ताव पारित किया गया था, पश्चात 31 मार्च 2022 को कार्यआदेश जारी किया गया। जिसमें विज्ञापन एजेंसी द्वारा स्वयं के व्यय से यूनीपोल लगाया जाना प्रस्तावित हुआ। इस पोल के दोनों ओर विज्ञापन एजेंसी द्वारा 400 400 वर्ग फीट का फ्लैक्स लगाया जा रहा है। जिसका भुगतान नगरपलिका को 35 वर्ग फीट व प्रत्येक पूर्ण का 28000 रु. वार्षिक की दर से 16 पोल का कुल 4 लाख 48000 रुपए करना होगा। वहीं प्रत्येक 5 वर्ष में पालिका किराए में 15 फीसदी वृद्धि कर सकेगी।

संबंधित एजेंसी को यूनीपोल लगाने हेतु 20 वर्ष की लीज भी प्राप्त हुई है। कुछ पार्षदों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि परिषद में प्रस्ताव पारित होने के पूर्व पार्षदों को उपलब्ध कराए गए एजेंडा में यूनीपोल को 20 वर्ष की लीज पर दिए जाने का कोई उल्लेख नहीं किया गया था।

पार्षदों के अनुसार उन्हें बताया गया था कि यूनीपोल लगाए जाने का मकसद फ्लैक्स के अलावा बड़े हाई मास्ट लैंप लगाया जाना है। इसके चलते जनहित में प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया गया।

 पार्षदों के अनुसार एजेंडा के अंतिम बिंदु अध्यक्ष के निर्णय अनुसार अन्य बिंदु पर अनुमति का फायदा उठाते हुए बाद में प्रस्ताव में 20 वर्ष की लीज की शर्तें जोड़ दिया गया। जबकि नियमित किसी एजेंसी अथवा संस्था को अधिकतम 3 वर्ष हेतु लीज पर दिए जाने का प्रावधान है।

पार्षदों के अनुसार अब इस वजह से पालिका को प्रति वर्ष हजार रुपए राजस्व की क्षति हो रही है। यदि इस कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किया जाता तो निश्चित ही प्रतिस्पर्धा के पश्चात यूनीपोल से प्राप्त किराए में और अधिक वृद्धि संभावित थी।

यूनीपोल दे रहे हादसे को आमंत्रण

गौरतलब है कि अक्सर तेज हवा आंधी चलने के दौरान विशाल यूनीपोल में लगे बड़े फ्लैक्स कुछ स्थानों पर हटकर सडक़ पर लहराते रहते हैं, इसके अलावा फ्लैक्स के सडक़ पर गिर पड़े टुकड़े हवा के साथ ही इधर-उधर उड़ते रहते हैं। इन परिस्थितियों में सडक़ पर लोगों के आवागमन के दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यदि यूनीपोल पर लगे बड़े फ्लेक्स को हटने से बचाने हेतु पर्याप्त उपाय नहीं किए गए तो इसका इसकी वजह से गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न होने से इनकार नहीं किया जा सकता।

पूरा कार्य पारदर्शिता से-चितावर

यूनीपोल के संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष चितावर जायसवाल ने बताया कि पोल लगाने हेतु परिषद में सर्व अनुमति से प्रस्ताव पारित किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि बाद में एजेंडे में किसी प्रकार की शर्तें अथवा अन्य लाइन नहीं जोड़ा गया है, पूरा कार्य पारदर्शिता के साथ किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news