बलौदा बाजार

श्री राम हॉस्पिटल में 11 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज से
14-May-2023 9:08 PM
श्री राम हॉस्पिटल में 11 दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आज से

विशेष चिकित्सकों की टीम निशुल्क परामर्श देगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 14 मई। श्री राम हॉस्पिटल लिमाही के सफलतापूर्वक प्रथम वर्ष जिले के लोगों हेतु 11 दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 15 से 25 मई तक प्रात: 10 से 4 बजे तक किया जा रहा है। इसमें अस्पताल प्रबंधन द्वारा शिविर के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधित जांच सीटी स्कैन ईसीजी एक्स-रे इकोस्क्रीनिंग टीएमटी खून जांच और अन्य जांच में 50त्न की छूट दी जाएगी।

 शिविर के दौरान निशुल्क परामर्श हेतु विशेष चिकित्सकों की टीम उपस्थित रहेगी। जिसमें डॉ श्रवण कुमार सोनी मेडिसिन एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉक्टर पायल गोयल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भावेश पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बनर्जी मनोरोग विशेषज्ञ डॉ साकेत मेहता शिशु के विशेषज्ञ डॉक्टर ऐश्वर्या बरनवाल फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ डीटी शिवानी वैष्णव आहार विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे। वही 17 मई को डॉ अरुण अय्यर पेट रोग विशेषज्ञ अपनी उपस्थिति देंगे। उनके द्वारा फाइब्रोस्कैन निशुल्क एवं एंडोस्कोपी द्वारा जांच में 50त्न की छूट रहेगी।

विदित हो श्री राम हॉस्पिटल के संचालक डॉ राजकुमार बरनवाल की प्रारंभिक शिक्षा बलौदा बाजार में रहकर पूर्ण हुई है। जिला मुख्यालय में बेहतर चिकित्सा सुविधा एवं स्वास्थ्य सेवाओं हेतु उन्होंने गत वर्ष श्री राम हॉस्पिटल प्रारंभ किया था। अस्पताल में समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। हॉस्पिटल के सह संचालन डॉक्टर प्राची बरनवाल अमन बरनवाल डॉक्टर देवेंद्र साहू श्रवण कुमार सोनी डॉक्टर बिरजू साहू मनीष बरनवाल पीयूष मिश्रा संजय जयसवाल रूचित श्रीवास्तव लोकेश्वर वैष्णव संदीप मौर्य हरेंद्र राजपूत आदि ने क्षेत्र वासियों से आयोजित शिविर का लाभ उठाने का अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news