सरगुजा

17 तक केसीसी सप्ताह
15-May-2023 3:27 PM
17 तक केसीसी सप्ताह

अम्बिकापुर,15 मई। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया है कि नवीन किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) बनाने हेतु किसान क्रेडिट कार्ड सप्ताह का आयोजन 12  से 17 मई तक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कृषकों को कृषि ऋण सुगमता एवं कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराने व शत-प्रतिशत किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के उद्देश्य से समिति स्तर पर किसान क्रेडिट कार्ड शिविरों का आयोजन की जा रही। यह शिविर विभिन्न विभागों जैसे कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन, राजस्व विभाग एवं समिति तथा बैंक के अमले के संयुक्त प्रयास से आयोजित की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान क्रेडिट कार्ड सप्ताह का आयोजन तहसील के विभिन्न चिन्हित स्थानों में की जाएगी। 12 मई को तहसील अम्बिकापुर के करजी, लखनपुर के चांदों, उदयपुर तहसील के उदयपुर, लुण्ड्रा के सहनपुर, सीतापुर के पेटला, बतौली के सेदम तथा मैनपाट के वंदना में शिविर आयोजित की जाएगी। 13 मई को तहसील अम्बिकापुर के कर्रा, लखनपुर के अमलभिट्टी व निम्हा, उदयपुर के डांडगांव व केदमा, लुण्ड्रा के लुण्ड्रा, कुन्दीकला (ससौली), सीतापुर के भूसू व केरजू, बतौली के बटईकेला तथा मैनपाट के कमलेश्वरपुर व नर्मदापुर में आयोजित की जाएगी। 15 मई को तहसील अम्बिकापुर के नमनकला व दरिमा, तहसील लखनपुर के लखनपुर व लहपटरा (अमेरा), उदयपुर तहसील के उदयपुर व सलका, लुण्ड्रा के धौरपुर व डुमरडीह, सीतापुर तहसील के सीतापुर व प्रतापगढ़, बतौली तहसील के बतौली व सेदम तथा मैनपाट कमलेश्वरपुर व नर्मदापुर में आयोजित की जाएगी। 

16 मई को तहसील अम्बिकापुर के कर्रा व खैरबार, लखनपुर के अमलभिट्टी व निम्हा, उदयपुर के डांडग़ांव व केदमा, लुण्ड्रा तहसील के लुण्ड्रा व कुन्दीकला (ससौली), सीतापुर के भूसू व केरजू, बतौली के बटईकेला तथा मैनपाट के वंदना में आयोजित की जाएगी।

 17 मई को तहसील अम्बिकापुर के सुखरी व मेंड्राकला, लखनपुर के जमगला व कुन्नी, उदयपुर के खम्हरिया, लुण्ड्रा के बटवाही एवं बरगीडीह, सीतापुर के गेरसा व पेटला, बतौली तहसील के बतौली तहसील के बतौली तथा मैनपाट के राजापुर में शिविर आयोजित की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news