कोण्डागांव

विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर चर्चा, प्रोत्साहन पर जोर
15-May-2023 8:44 PM
विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर चर्चा, प्रोत्साहन पर जोर

गुण्डाधूर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक मीटिंग
कोण्डागांव, 15 मई।
शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोण्डागाँव के रसायन शास्त्र विभाग में अभिभावक शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में एमएससी रसायन शास्त्र विभाग में अध्ययनरत द्वितीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाया गया था।

 रसायन शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद ने विद्यार्थियों के बौद्धिक स्तर के बारे में उनके अभिभावकों को बताया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम के बारे में भी चर्चा की गई और अभिभावकों से उनके बच्चों को और अधिक प्रोत्साहन दिए जाने हेतु कहा गया।  

एमएससी द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा काव्या के पिता पार्वतीसम ने बताया कि केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के सर ने मेरी बच्ची को एमएससी के बाद आगे की पढ़ाई के लिए बाहर भेजने की सलाह दी है, मैं भी कोशिश करूंगा और उसका भरपूर सपोर्ट करूंगा। 

एक अभिभावक ने बताया कि स्कूलों में पैरंट टीचर मीटिंग बहुत आम बात होती है, पर महाविद्यालय में इस तरह अभिभावकों को बुलाकर बच्चों के बारे में जानकारी देना अच्छा लगा। एक अभिभावक ने कहा कि बच्चों के पॉजिटिव और नेगेटिव गुणों के बारे में भी आपस में चर्चा की गई । 

मीटिंग में यह बात सामने आई कि अभिभावकों के अन्य परिचितों के बच्चे जो दूसरे महाविद्यालयों में पढ़ते हैं, वह अक्सर टीचर न होने और महाविद्यालय में अन्य फैसिलिटी न होने की बात बताते हैं जबकि गुंडाधुर महाविद्यालय में अन्य महाविद्यालयों की अपेक्षा रसायन शास्त्र लैब में प्रैक्टिकल करने की सुविधा कहीं बेहतर है। 

अभिभावकों में गरुगु पर्वतीसम,  सीमा चाको, रूपचंद निषाद, जितेंद्र साहू,  रितिका ठाकुर, सुखमन नेताम और मीना नेताम उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news