सरगुजा

तकिया में पानी टंकी निर्माण को जिपं निर्माण समिति ने किया शून्य
15-May-2023 9:59 PM
तकिया में पानी टंकी निर्माण को जिपं निर्माण समिति ने किया शून्य

नए सिरे से निर्माण करने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,15 मई।
सद्भावना ग्राम तकिया में मुख्यमंत्री घोषणा मद से पानी टंकी निर्माण में स्थान परिवर्तन करने और निर्धारित मापदंड का पालन न करने की शिकायत पर जिला पंचायत निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने निर्माण शून्य कर निर्धारित स्थान पर नए सिरे से निर्माण करने का निर्देश दिया है।

सरगुज़ा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीणों की मांग पर सद्भावना ग्राम तकिया में ओवरहेड पानी टंकी निर्माण की घोषणा की थी। डीएमएफ से इसके लिए 15 लाख रुपये की स्वीकृति मिली थी, निर्माण एजेंसी पीएचई की बजाए जनपद पंचायत को बना दिया गया। बिना उपयुक्त तकनीकी अमले के ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण कराया जा रहा था। गांव के कतिपय प्रभावशाली लोगो द्वारा दबावपूर्वक  चयनित स्थल की जगह एक पेड़ के निर्माण कराया जाने लगा जिससे टंकी की ऊंचाई प्रभावित होने लगी।

ग्रामीणों की शिकायत और  जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह के निर्देश पर आज जिला कांग्रेस कमेटी और जिपं निर्माण समिति के अध्यक्ष राकेश गुप्ता मौके पर पहुचें। उन्होंने प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित जगह पर काम न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने तत्काल काम बंद कर इस निर्माण को शून्य घोषित करने का निर्देश दिया। दक्ष तकनीकी अमले के निर्देशन में ग्राम पंचायत द्वारा चयनित स्थल पर नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। 

इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विनय शर्मा, जिला महामंत्री सैय्यद अख्तर,प्रवक्ता आशीष वर्मा,बीडीसी सतीश यादव,सहित जनपद का तकनीकी अमला और पंचायत प्रतिनिधि ,ग्रामीणजन मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news