सरगुजा

लायसेंसिंग प्रक्रिया के लिए डीजीसीए की टीम ने किया दरिमा हवाई पट्टी का निरीक्षण
15-May-2023 10:09 PM
लायसेंसिंग प्रक्रिया के लिए डीजीसीए की  टीम ने किया दरिमा हवाई पट्टी का निरीक्षण

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका ने टीम के साथ की चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 मई।
दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट पर यात्री विमान के परिचालन की मंजूरी हेतु डीजीसीए द्वारा यहां बुधवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान यहां पर प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित रहे। टीम द्वारा आज पूरे दिन हवाई पट्टी व हवाई अड्डे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। देर शाम को केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह द्वारा भी हवाई अड्डे पर आकर टीम के साथ निरीक्षण कर चर्चा की। डीजीसीए की टीम यहां 3 दिन रहेगी और निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट देगी।

विदित हो कि वर्षों से चल रहे कार्यों के बाद मां महामाया एयरपोर्ट पर 4 मई को परीक्षण विमान को उतारा गया था 9 सीटर परीक्षण विमान के उतरने के दो दिन बाद ही यहां पर राज्य शासन के विशेष विमान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व स्वास्थ्य मंत्री के साथ अन्य अधिकारियों की टीम भी दरिमा पहुंची थी जहां मुख्यमंत्री ने दरिमा हवाई अड्डे को प्रदेश का दूसरा सबसे अच्छा हवाई अड्डा बताया था। उसी दिन मुख्यमंत्री ने यह जानकारी भी दी थी कि जल्द ही डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) की टीम द्वारा यहां आकर निरीक्षण किया जाएगा जिसके बाद यहां से यात्री विमानों के परिचालन हेतु लायसेंसिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री के आगमन के बाद 9 से 12 मई के बीच डीजीसीए की टीम के आने की बात कही जा रही थी परन्तु उक्त टीम यहां कल पहुंची। टीम द्वारा आज सुबह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचकर यहां पर निरीक्षण का कार्य प्रारंभ किया गया। बताया जा रहा है कि टीम के सदस्यों व अधिकारियों द्वारा सावधानीपूर्वक कार्य करने के लिए सुबह 11 बजे से ही यहां पहुंचकर निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान 7 चार पहिया वाहनों में टीम के सदस्य अधिकारी व सुरक्षाकर्मी पूरे एयरपोर्ट में घूम रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि टीम द्वारा एयरपोर्ट की व्यवस्थाओं को भी देखा गया,परन्तु अपने निरीक्षण के आधे से ज्यादा समय तक टीम के सदस्य रनवे की ही हर स्थान से पड़ताल कर रहे थे। रनवे पर वाहनों को तेज चलाकर व पैदल भी पूरे रनवे का निरीक्षण कर टीम द्वारा यहां पूरी बारिकी से एयरपोर्ट देखा जा रहा था।

50 बिंदुओं पर बनेगी रिपोर्ट 
विदित हो कि 364 एकड़ में फैले इस एयरपोर्ट के निर्माण हेतु राज्य शासन ने 48 करोड़ रूपये प्रदान किये थे जिससे कि एयरपोर्ट पर सिविल एवं विद्युतीकरण, रनवे, विस्तार एवं एप्रन तथा टैक्सी-वे निर्माण, ड्रेनेज निर्माण कार्य, बाउण्ड्रीवाल, टर्मिनल बिल्डिंग, फायर स्टोर व ट्रेनिंग सेंटर, मौसम विभाग एवं ग्राउण्ड स्टॉफ, पेनल रूम, सी.सी.आर. रूम एंटी हाईजेकिंग रूम, एप्रोच रोड हेतु, सी.एन.एस., एटीसी स्टोर, 6 नग वाच टॉवर, फायर शेड रिपेयर एवं पाईप लाईट केबलिंग एवं अन्य विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। इन सभी कार्यों का निरीक्षण करने के बाद डीजीसीए की टीम द्वारा 50 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट को तैयार किया जाएगा। इस रिपोर्ट को टीम द्वारा महानिदेशालय को सौंपा जाएगा जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर ही यहां पहले इस हवाई पट्टी को किस श्रेणी में रखा जाएगा यह तय होगा और इसी आधार पर यहां से कितने सीटर यात्री विमान का संचालन हो सकता है,इसके लिए अनुमति दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news