सरगुजा

खाद्य मंत्री के समक्ष मितानिनों ने रखी वेतन विसंगति संबंधी समस्या
16-May-2023 8:41 PM
खाद्य मंत्री के समक्ष मितानिनों ने रखी वेतन विसंगति संबंधी समस्या

मितानिनों के लिए नए भवन बनाने के लिए दी मंजूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,16 मई।
स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन अंबिकापुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में सरगुजा जिले के मितानिनों ने किया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मितानिनों के कार्यक्रम में शामिल होकर उनकी समस्याओं को सुना। मितानिनों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ही तरह हमसे कार्य लिया जाता है, उस कार्य अनुरूप मानदेय भी नहीं दिया जाता है। ऐसी अन्य समस्याओं को लेकर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को अवगत कराया।

इधर, मंत्री ने कहा कि इनकी जो भी मांगें और समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं को सरकार को बताया जाएगा। किसी भी कार्यक्रम को करने के लिए मितानिनों के पास स्वयं का भवन नहीं होने पर खाद्य मंत्री ने मितानिनों के लिए नए भवन बनाने के लिए स्वीकृति दी है।

कार्यक्रम में तेलघानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, पार्षद दीपक मिश्रा, युवा कांग्रेस नेता अभिषेक सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news