सरगुजा

आत्मानंद विद्यालय केशवपुर में रिक्त सीट की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में
17-May-2023 8:32 PM
आत्मानंद विद्यालय केशवपुर में रिक्त सीट की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर,17 मई।
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय केशवपुर विकासखंड अंबिकापुर में विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीट के विरुद्ध भर्ती की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है।

विद्यालय के प्रवेश नोडल अधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा पहली में कुल रिक्त 50 सीट के विरूद्ध 162 आवेदन कक्षा छठवीं में 14 रिक्त पद के विरुद्ध पात्र 86 आवेदन कक्षा सातवीं में कुल रिक्त 15 के विरुद्ध 59 आवेदन तथा कक्षा आठवीं में रिक्त 30 सीटों 35 आवेदन मिले हैं, इनमें शासन के नियमानुसार बालक बालिका एवं बीपीएल श्रेणी में आरक्षण देते हुए सभी सीटों पर लाटरी पद्धति से प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण किया जाना है। 

प्रवेश प्रक्रिया हेतु केशवपुर विद्यालय प्रवेश समिति का गठन किया गया है, जिसमें कलेक्टर एवं अध्यक्ष सेजस प्रबंधन समिति जिला सरगुजा के निर्देशानुसार एसडीएम अंबिकापुर अध्यक्ष तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी जिला मिशन समन्वयक सरगुजा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंबिकापुर सदस्य हैं। इनकी उपस्थिति में 19 मई को प्रात: 9.30 बजे से लॉटरी प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी, यह प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ पात्र आवेदकों के अभिभावकों के समक्ष की जानी है, इसलिए संस्था के प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने सभी अभिभावकों से प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया है।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर सरगुजा के निर्देशानुसार जिले के निवासियों को प्राथमिकता के साथ प्रवेश देना है, अपने जिले के निवासियों से प्रवेश उपरांत बचे रिक्त सीट पर अन्य जिले के अभ्यर्थियों को नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा। 

इस विद्यालय में कक्षा 9वी हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका अंतिम परिणाम भी 19 मई को जारी किया जाएगा। प्रवेश संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया साइंस कॉलेज केशवपुर के सामने स्थित छात्रावास भवन केशवपुर में पूर्ण की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news