सरगुजा

शादी समारोह से उठाइगिरी, अंतरराज्यीय गिरोह का एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
22-May-2023 9:01 PM
शादी समारोह से उठाइगिरी, अंतरराज्यीय गिरोह का एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार

आरोपियों के खिलाफ महाराष्ट्र- मध्यप्रदेश में भी उठाइगिरी के मामले हैं दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 22 मई।
शादी समारोह से उठाइगिरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक नाबालिग सहित 4 शातिर आरोपियोंं को अमेठी उत्तरप्रदेश से पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने बताया गया कि आरोपी भीड़भाड़ का फायदा उठाकर नाबालिग बालक को मौके पर भेजकर उठाइगिरी करते थे।

आरोपियों के विरुद्ध अन्य प्रांत नागपुर महाराष्ट्र एवं जबलपुर मध्यप्रदेश में भी उठाइगिरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 29 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त कार एवं 5 मोबाइल जब्त किया है।

पुलिस के मुताबिक  जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केदारपुर निवासी  राजू अग्रवाल ने थाना मणिपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 मई को उनके लडक़े की शादी पर्पल आर्किड में हो रही थी, जिसमें मेहमानों से गिफ्ट में मिला लिफाफा काले रंग के बैग में रखकर हॉल के कुर्सी पर रखा था, इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे काले बैग को उठाकर चोरी कर फरार हो गया था। आस पास पतासाजी किये पता नहीं चला, होटल के सीसीटीवी फुटेज देखे तो 2 संदिग्ध लडक़े दिखे जो बैग को चोरी कर भागते दिखे। बैग में करीब 90 हजार रूपये नगदी थे।

प्रार्थी की लिखित शिकायत पर मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में शादी समारोह से उठाइगिरी कर फरार हुए आरोपियों की पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने के दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर मामले में शामिल आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।

घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें घटना में प्रयुक्त कार की पहचान कर आरोपियों के सम्बन्ध में साइबर सेल से आवश्यक तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विशेष टीम को अमेठी उत्तरप्रदेश रवाना किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया।

आरोपियों ने बताया कि हम सभी आरोपी मिलकर बड़े बड़े शादी विवाह के कार्यक्रम में उठाइगिरी करने अपने कार से जाते हैं। घटना पश्चात तत्काल उस इलाके से दूर चले जाते हैं।

इसी क्रम में पर्पल आर्किड में हुई घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनांक को बादल सिसोदिया निवासी राजगढ़ मध्यप्रदेश एवं नाबालिग बालक शादी कार्यक्रम में शामिल होकर अन्य दो आरोपी राजेश सिसोदिया राजगढ़ मध्यप्रदेश  एवं पंकज सिसोदिया राजगढ़ मध्यप्रदेश बाहर कार के पास रहकर हमारे आने का इंतज़ार कर रहे थे, उसी दौरान विधि से संघर्षरत बालक बच्चों एवं महिलाओं के बीच में घुल मिलकर रुपयों से भरा बैग मौका देखकर उठाकर ले आया और हम सभी मिलकर कार से बिलासपुर की ओर फरार हो गए। बीच रास्ते में बैग खोलकर देखने पर बैग में रखा नगद 46 हजार रुपए मिला, जिसे हम सभी आपस में बांट लिए एवं काले बैग को बीच रास्ते में कहीं पर फेंक दिए।

आरोपियों द्वारा उक्त प्रकार का घटनाक्रम नागपुर महाराष्ट्र एवं जबलपुर मध्यप्रदेश में भी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया  एवं मामले में गिरफ्तार नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपियों से नगद 29 हजार रुपए एवं 5 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त कार बरामद किया गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news