सरगुजा

जीएसटी व 2 हजार के नोट के संदर्भ में कारोबारियों की शंकाओं को किया दूर
24-May-2023 8:02 PM
जीएसटी व 2 हजार के नोट के संदर्भ में कारोबारियों की शंकाओं को किया दूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 24 मई।
कैट सरगुजा एवं छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा इकाई के द्वारा शंका समाधान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें जीएसटी एवं दो हज़ार के नोट के संदर्भ में सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देश के विषय में व्यापारियों के मन में जो शंकाएं थी, उसका समाधान इस कार्यक्रम के माध्यम से किया गया है।

कैट एवं छग चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा इकाई द्वारा मंगलवार को जीएसटी के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में होने वाले सर्वे के संबंध में शोसल मिडिया में फैल रहे भ्रांति तथा 2000 के नोट के संदर्भ में जारी दिशानिर्देश को सभी व्यापारियों को जानकारी देने के लिए होटल इवलोन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुखना राम असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, विभांशु जैन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के क्षेत्रीय महाप्रबंधक, अश्विनी साहू स्टेट बैक के मुख्य प्रबंधक उपस्थित रहे, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चेंबर के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बाबूलाल गोयल उपस्थित रहे। 

इस कार्यक्रम में अम्बिकापुर के सैकड़ों की संख्या में प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित रहे। अजीत अग्रवाल जिलाध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सरगुजा एवं रविन्द्र तिवारी जिलाध्यक्ष कैट सरगुजा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम अयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का स्लोगन ‘प्रश्न करेंगे व्यापारी उत्तर देंगे अधिकारी’ एकदम सही साबित हुआ जिसमे कई सारे सवाल व्यापारीयों के द्वारा जीएसटी अधिकारी एवं बैंक अधिकारी से किया गया जिसमें सीधा सही उपाय के साथ जवाब संबंधित अधिकारीयों के  द्वारा प्रस्तुत किया गया।

जीएसटी के संदर्भ में जो अफवाह फैल रही थी, उस पर सुखना राम ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि सरकार द्वारा 16 मई से 15 जुलाई तक लगातार फर्जी जीएसटी नंबर धारकों पर कार्रवाई कर रही हैं और इस सर्वे का उद्देश्य फर्जी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चन्हांकित करना है न की किसी भी व्यापारी को परेशान करना , आम व्यापारी जिसके पास पुरे वैधानिक दस्तावेज है उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जा रहा है,  किसी भी व्यापारी को डरने की आवश्यकता नहीं हैं। 

व्यापारी के पास जीएसटी नंबर बिजली बिल पैन कार्ड आधार कार्ड विक्रय एवं खरीदी का विवरण जैसे आवश्यक दस्तावेज तो होते ही हैं, उन्हीं दस्तावेजों को कोई अधिकारी आता है तो चेक कराना है जिसके लिए बिल्कुल भी घबराने का जरूरत नही हैं । साथ ही सुखना राम ने ऐसे आयोजन को हर साल करवाने के लिये कैट एवं चेम्बर से बोले है और कई अन्य प्रश्न व्यापारियों की तरफ़ से किया गया जिस पर विस्तार से जानकारी सूखना राम जी के द्वारा दिया गया।

 स्टेट बैंक के अधिकारी विभांशु जैन एवं अश्विनी साहू द्वारा 2000 के नोट के गाइडलाइंस संदर्भ में बताया कि 10 नोट अर्थात् 20000 हजार रुपए कोई भी व्यक्ति बिना आईडी के बैंक मे जमा कर सकता हैं तथा अनेकों बार जमा कर सकता है, साथ ही अपने खाते मे भी बिना किसी पहचानपत्र के जमा कर सकते हैं, जिसमें बैंक पूरा सहयोग करेगा।साथ ही 30 सितंबर तक व्यापारिक गतिविधियों मे भी 2000 के नोट को लेकर कोई परेशानी नहीं हैं । बिलकुल सामान्य स्थिति हैं जिसके लिए आम जनता को बिलकुल भी परेशान होने की कोई जरूरत नही हैं, साथ ही बैंकों के अधिकारियों ने स्पष्ट कहा है कि उनके किसी भी ब्रांच में किसी भी खाताधारक को किसी भी तरह की परेशानी आती है तो प्रबंधक से तत्काल सम्पर्क करें, उनकी परेशानियों को दूर किया जाएगा। बाबूलाल अग्रवाल द्वारा व्यापारिक संगठन को मजबूत करने की बात कही गई, वहीं  सुनील अग्रवाल द्वारा व्यापारी और अधिकारी के संबंध को मजबूत करने के लिए कहा गया। अजीत अग्रवाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया और  रविन्द्र तिवारी द्वारा विस्तार से कार्यक्रम का एजेंडा प्रस्तुत किया गया।

रविंद्र तिवारी ने कहा है कि कैट और चेम्बर व्यापारिक हित के लिये बना है, किसी भी व्यापारी को व्यापार संचालन में कोई परेशानी आती है तो संगठन तक अपनी परेशानियों को पहुँचाये सभी पदाधिकारी व्यापारियों को सहयोग करने के लिये सदैव तत्पर हैं । चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की महिला इकाई की अध्याक्ष डॉ. इति चतुर्वेदी एवं कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया । मंच का संचालन कैट के प्रवक्ता श्री नरेंद्र सिंह टुटेजा द्वारा किया गया।

अमित तिवारी, अभिषेक सिंह, सौरभ अग्रवाल, आदर्श बंसल एवं पूरी टीम के द्वारा सभी व्यापारी बंधुओं का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। अमर परवानी छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष एवम कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के नेतृत्व में लगातार आगे काम करने की बात कही गई। कैट एवं चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज व्यापारी एवं समाजिक हितों में काम कर रहा हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news