सरगुजा

31 जुलाई तक काम पूरा नहीं हुआ तो घेराव- संजय
24-May-2023 8:14 PM
31 जुलाई तक काम पूरा नहीं हुआ तो घेराव- संजय

  एनएच-43 सहित सडक़ों की दुर्दशा को लेकर भाजपा ने किया चक्काजाम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,24 मई।
एनएच-43 तथा अन्य सडक़ों की दुर्दशा को लेकर भाजपा नगर मंडल अंबिकापुर ने आज भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में लुचकी आम बगीचा के पास चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। सुबह 10 से लेकर दोपहर एक बजे तक चले धरना व चक्काजाम में भूपेश सरकार के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी हुई तथा सडक़ों को तत्काल ठीक करने की मांग की गई। 

इस अवसर पर भाजपा सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि 31 जुलाई तक विभाग ने सडक़ों को ठीक नहीं किया तो एनएच कार्यालय का घेराव किया जाएगा। आगे उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूरे देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का काम इतनी तेजी से चल रहा है फिर छत्तीसगढ़ में इतना सुस्त काम क्यूं? कहीं न कहीं राज्य की कॉंग्रेस सरकार की लापरवाही है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। 

आगे उन्होंने कहा कि सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने तो सडक़ों के निर्माण के लिए बजट की कोई सीमा नहीं रखी है, आप 100 करोड़ मांगों वो 1000 करोड़ देने को तैयार हैं, बशर्ते काम समय पर हो तथा काम की गुणवत्ता हो।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि पहले मंत्री अमरजीत भगत इन्हीं सडक़ों के लिए आंदोलन करते थे और अब उनका काफिला इन्हीं खराब सडक़ों से गुजर जाता है पर वो रुकते नहीं। 

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि पूरी भूपेश सरकार कमिशन खाने और भ्रष्टाचार करने में व्यस्त है उन्हें जनता को मिलने वाली सडक़, बिजली, पानी जैसे बुनियादी चीजों की भी कोई परवाह नहीं है, जनता इस सरकार से ऊब चुकी है। 

कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता त्रिलोक कपूर कुशवाहा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज, फूलेसवरी सिंह, प्रशांत त्रिपाठी, अंबिकेश केशरी,विनोद हर्ष, मंजूषा भगत, विकास पांडे, मधुसूदन शुक्ला, आलोक दुबे, विश्वविजय तोमर, कैलाश मिश्रा, अनामिका पैकरा, नीलेश सिंह, नकुल सोनकर, संजीव वर्मा, शानू कश्यप तथा शोलू सिंह ने भी संबोधित किया। 
कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री दीपक तोमर ने किया। चक्काजाम की समाप्ति पर राज्यपाल के नाम एसपीओ एनएच को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें 31 जुलाई तक सडक़ों की हालत ठीक कराने की मांग की गई थी।

इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ सिंह, करता राम गुप्ता, राजकुमार बंसल, मनोज गुप्ता, अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र बघेल, निरंजन राय, बंशीधर उरांव, मनोज सोनी ,अजय प्रताप सिंह, रिंकू सिंह, शैलू सिंह, शकुंतला पांडे, उमेश अग्रवाल, प्रेमानंद तिग्गा, सर्वेश तिवारी, रामप्रवेश पांडे, रिंकू वर्मा, इन्दर भगत, रोचक गुप्ता, नीलम राजवाडे, सरिता जायसवाल, रमेश सोनी, संजय जायसवाल, प्रियंका चौबे, चांदनी मल्होत्रा, विमल मंदिलवार, धनराम नागेश, छोटू थॉमस, रवि कश्यप, अंशुल श्रीवास्तव, हर्ष जायसवाल, मनीष बारी, मार्कण्डेय तिवारी, मनोज सोनी, बबली नेताम, गणेश सिन्हा, राम सिंह देव, संगीता सोनी, गोलू यादव, संतोष सिंह, रानी मल्होत्रा, गणेश कश्यप, संजय शर्मा, सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news