सरगुजा

सरगुजा के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश
27-May-2023 8:07 PM
सरगुजा के कई इलाकों में तेज आंधी  के साथ मूसलाधार बारिश

   पेड़ धराशायी, बिजली तार टूटे, घंटों ब्लैकआउट   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 27 मई।
शनिवार को अंबिकापुर नगर सहित सरगुजा के कई क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ जमकर मेघ गर्जना भी हुई। अंबिकापुर नगर सहित कई क्षेत्रों में तेज आंधी व बारिश के कारण कई घरों के शेड उडऩे की खबर है।

दोपहर 3 बजे से ही मौसम अंबिकापुर व सरगुजा में बदल गया था, हल्की आंधी के साथ बारिश हो रही थी। शाम 5 से 6 के बीच तेज हवा के साथ जमकर बारिश हुई। आंधी पानी के कारण कई जगह पेड़ गिरने की भी खबर है। आंधी के कारण कई जगह विद्युत तार भी टूट गए हैं, जिसके चलते घंटों ब्लैकआउट की स्थिति बनी रही। 

 तेज बारिश होने से मौसम में काफी बदलाव आया है। नौतपा में जहां पिछले 2 दिनों से अंबिकापुर का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना था,वहीं शनिवार को तापमान में  8 डिग्री का अंतर आया, जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। शाम 6 बजे समाचार लिखे जाने तक आसमान में घने बादल छाए हुए थे एवं बारिश होने का क्रम जारी था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news