रायपुर

रायपुर, 29 मई। राजधानी के ई रिक्शा डिलर के शॉप में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दुकान के सामने खड़ी ई रिक्शा में लगी 10 बैटरी की चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया । पुरानी बस्ती का मामला।
दुकान के संचालक शिवनारायण गुप्ता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुशालपुर चौक के पास द्वारिका मोटर के सामने रिंग रोड एक पर उसका ई रिक्शा का शो रूम है। जहां वह ई रिक्शा और पार्टस बेचने का काम करता है। वहीं शो रूम के बाहर तीन ई रिक्शा को खड़ी किया हुआ था। जिसे रविवार की रात को कोई अज्ञात चोर उसमें लगा बैटरी को चोरी कर ले गया। दूसरे दिन जब शोरूम में आकर देखा तो ई रिक्शा में लगी बैटरी नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर उसे चुरा ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 का अपराध दर्ज किया है। वहंी पूछताछ कर अज्ञात चोरी की पताशाजी की जा रही है। साथ ही वहीं पास लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का अवलोकर कर अज्ञाम चोर की तलाश की जा रही है।