सरगुजा

केंवरी में बड़ादेव महापूजन, समाज को राजनीतिक -शैक्षणिक क्षेत्र में आगे लाने संकल्प
29-May-2023 9:49 PM
केंवरी में बड़ादेव महापूजन, समाज को राजनीतिक -शैक्षणिक क्षेत्र में आगे लाने संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उदयपुर,29 मई। ग्राम केंवरी में हर्षोल्लास के साथ बड़ादेव महापूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयनाथ सिंह कोर्राम, राष्ट्रीय प्रवक्ता गोंगपा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय उपाध्यक्ष बालसाय कोर्राम, गोंगपा जिला अध्यक्ष नवल सिंह वरकड़े एवं रघुनाथ मरकाम आदिवासी नेशनल पीपुल फेडरेशन प्रदेश उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रात: 10.30 बजे से बड़ादेव पेन ठाना में भूमका, बैगाओं के द्वारा गोंडी विधि विधान से  गांव के देवी देवताओं एवं बड़ादेव जी का  सेवा गोंगो (पूजा अर्चना) किया गया, तत्पश्चात पारम्परिक लोक नृत्य बायर (गौरा) ढोल नगाड़ा के साथ कलश यात्रा निकाली गई तथा नृतक दलों द्वारा पारंपरिक वेश- भूषा के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। वक्ताओं के द्वारा बारी-बारी से सभा सम्बोधन भी किया गया।

सम्बोधन के पश्चात् रात्रि कालीन में गोंडवाना जन जाग्रति कला मंच के संस्थापक दीपन नेटी एवं सुरमिला नेटी के द्वारा समाज को जगाने, प्रेरित करने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का छटा बिखेरते हुए गीत संगीत के माध्यम से  पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम के संदेशों एवं विचारों को समाज के लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किए हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उदयपुर एवं लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों से हजारों की संख्या में उपस्थित होकर समाज को आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक एवं शैक्षणिक क्षेत्र में आगे आने के लिए संकल्पित हुए ।कार्यक्रम की संयोजक इन्द्रदेव उर्रे गोंगपा युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष तथा मंच संचालन रामकुमार धुर्वे एवं आलेख शाह मराबी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन गोंडवाना समग्र विकास क्रांति आंदोलन के बैनर तले किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्यारे लाल सिंदराम विजय सिंह कोर्राम ठाकुर राम ओरकेरा चंद्रदेव नेटी, नोहा सिंह उर्फ सुनील मरकाम चंपा मरकाम संतलाल उर्रे सरपंच नवगोई आनंद सिंधराम धीनानाथ मरकाम धन सिंह पोर्ते महिपाल आर्मो मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news