रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मई। राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) रीना कंगाले और एडीशनल सीईओ शिखा राजपूत तिवारी की जोड़ी ही विधानसभा के बाद मई 2024 में निर्धारित लोकसभा चुनाव भी कराएंगी। 2003 बैच की आईएएस रीना कंगाले जनवरी-20 से इस पद पर हैं।
गत वर्ष कुछ महीनों ये लिए वह महिला बाल विकास विभाग के प्रभार में भी रहीं। उसके बाद चुनाव कार्यो को देखते हुए आयोग ने राज्य सरकार से उन्हें मुक्त करने कहा था । इसी तरह से 08 बैच की शिखा तिवारी भी दिसंबर-21 से एसीईओ हैं। दोनों महिला अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल है। इसे देखते हुए अगले एक वर्ष तक दोनों के बने रहने के संकेत हैं।
इससे पहले भी सुनील कुजूर, सुब्रत साहू भी विस के बाद लोस चुनाव तक सीईओ बने रहे। उसी व्यवस्था का पालन इस बार भी बना रहेगा,जब तक कि विस चुनाव में सीईओ दफ्तर से कोई चूक न हो। यह भी देखने में आया है कि दोनों चुनाव बाद सीईओ के सरकारें अपने काफी करीब रखते हुए बड़े बजट या रिजल्ट ओरिएंटेड विभागों में रखती है। सुनील कुजूर मुख्य सचिव, सुब्रत साहू सीएम के एसीएस बनाए गए ।