सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मई। गांधीनगर पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बहला फुसला कर भगा ले जाकर व शादी का झांसा देकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी ने 27 मई को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 20 मई को मेरी नाबालिग बेटी अपनी सहेली से मिलने की बात बोलकर घर से निकली हैं जो अभी तक वापस नहीं आई है। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर भगाकर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा नाबालिग बालिका का पता तलाश करने पर अजय कुमार कुजूर (22 वर्ष) मोहड़ा नवापारा थाना पस्ता बलरामपुर के घर से बरामद किया गया। महिला पुलिस अधिकारी द्वारा नाबालिग से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने की बात बताई। आरोपी अजय कुमार कुजूर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।