रायपुर

टेस्ट ड्राइव के लिए कार मांगकर फरार हुआ था, दो वर्ष बाद पकड़ाया
31-May-2023 9:41 PM
टेस्ट ड्राइव के लिए कार मांगकर फरार हुआ था, दो वर्ष बाद पकड़ाया

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 31 मई।
टेस्ट ड्राईव के दौरान हुंडई कार लेकर 2 वर्षो से फरार गेमन सिंह चन्द्राकर को तिल्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जनवरी 2021 को अंशुल जोतवानी की कार लेकर भाग निकला हो था। 

अंशुल ने ओ.एल.एक्स एप में कार बेचने का विज्ञापन दिया था, उसे देखकर क्रय करने का झांसा दिया था। उसी दौरान टेस्ट ड्राईव के दौरान फरार हो गया। गेमन से कार क्रमांक सी जी/04/एल डब्ल्यू/9887 कीमत लगभग 10.50 लाख रूपए बरामद कर ली गई। तिल्दा पुलिस ने धारा 420 भादवि का अपराध दर्ज किया है। गेमन ने दुर्ग में भी इसी तरीके से एक और कार ठगा था। 
 
21 जनवरी 2022 को मोबाईल नंबर 7389144668 के धारक ने 21/01/2021 को अंशुल के मोबाईल में कॉल कर अपना नाम प्रफुल्ल निवासी अकलतरा बिलासपुर का होना बताया था। कार को क्रय करने की बात कही तथा 21/01/2021 को ही दोपहर लगभग 03ः00 बजे तिल्दा आकर दीनदयाल चौक तिल्दा में अंगुल से मिला। उसकी कार को देखा एवं टेस्ट ड्राईव किया तथा दोनों के मध्य 10,50,000 रूपये में सौदा तय हुआ। व्यक्ति 24/01/21 को पैसा लेकर आउंगा कहकर चला गया। 24/01/21 को दोपहर करीब 03ः00 बजे उक्त व्यक्ति ने अंशुल को फोन कर कहा कि वह पैसे लेकर आया है जिस पर अपनी कार लेकर गोयल फुड्स के सामने तिल्दा जाकर प्रफुल्ल नामक व्यक्ति से मिला जो पैदल था उसने प्रार्थी से पुनः उसकी कार का टेस्ट ड्राईव करने की बात किया तो प्रार्थी ने अपनी कार दिया एवं प्रार्थी कार में दूसरी ओर बैठने जा रहा था तभी उक्त व्यक्ति ने कार का दरवाजा लॉक कर दिया एवं कार ले भागा था। और अब तक फर्जी नंबर प्लेट लगा कर कार का उपयोग कर रहा था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news