सरगुजा

अम्बिकापुर,1 जून। पत्थलगांव से घर लौट रहे बाइक सवार युवक को पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर हुए युवक की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
पुलिस के अनुसार धरमजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम भालू पखना रैरुमा निवासी रण कुमार मांझी पिता मान साय मांझी (30 वर्ष) मंगलवार को किसी काम के सिलसिले में पत्थलगांव बाइक से गया था। शाम को वापस घर लौटने लगा और जैसे ही नंदन झरिया पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना की जानकारी लगने पर परिजन युवक को पत्थगांव अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के पश्चात मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम करने के पश्चात शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया।