महासमुन्द

जिला आयुर्वेदिक औषधालय व अधीनस्थ औषधालय में पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध
03-Jun-2023 6:53 PM
जिला आयुर्वेदिक औषधालय व अधीनस्थ औषधालय में पर्याप्त मात्रा में औषधियां उपलब्ध

साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होते ही चिकित्सकों की पदस्थापना भी होगी

महासमुंद, 3 जून। जिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण चन्द्राकर ने बताया कि महासमुंद के अधीनस्थ सभी संचालित संस्थाओं में शास़्त्रोक्त एवं पेटेन्ट औषधि पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। उक्त औषधियां छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन सीजीएमएससी द्वारा रोगों के मुताबिक क्रय कर प्रदाय की जाती है।

उन्होंने बताया कि एक व्याधि रोग के लिए अलग-अलग प्रकार की औषधियां भी क्रय की जाती है। व्याधि पीडि़त व्यक्तियों द्वारा विशेष प्रकार की औषधियों की मांग की पूर्ति संभव नहीं होता।

 जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रवीण चन्द्राकर ने एक समाचार पत्र में छपे समाचार का खण्डन करते हुए कहा कि उल्लेखित औषधियां जिले के अधीनस्थ संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सीजीएमएससी छत्तीसगढ़ द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में खरीदी गई शास़्त्रोक्त एवं पेटेन्ट औषधियों की पूर्ति और की जा रही है। इसके साथ ही शासकीय आयुर्वेद फार्मेसी रायपुर से इन औषधियों की और पूर्ति की मांग की गई है। प्राप्त होने पर जिसे अधीनस्थ संस्थाओं को उपलब्ध कराया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि जिले में चिकित्सकों का स्थानांतरण के कारण कुछ अधीनस्थ संस्थाओं में चिकित्सकों की कमी है। इस संबंध में उचित कार्यां को चिकित्सकों की पदस्थापना के लिए पत्र भी लिखा गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से 132 आयुर्वेद चिकित्सकों की परीक्षा परिणाम आ गया है। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होते ही चिकित्सकों की पदस्थापना भी हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news