सरगुजा

रामगढ़ महोत्सव आज से, शुभारंभ करेंगे प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया
03-Jun-2023 8:32 PM
रामगढ़ महोत्सव आज से, शुभारंभ करेंगे प्रभारी मंत्री डॉ. डहरिया

शोध संगोष्ठी में 40 से ज्यादा शोधार्थी होंगे शामिल, कवि सम्मेलन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 3 जून। रामवनगमन पर्यटन परिपथ स्थल रामगढ़ में दो दिवसीय रामगढ़ महोत्सव का शुभारंभ आषाढ़ माह के प्रथम दिन 4 जून को होने जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री एवं नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मुख्य अतिथि होंगे। शुभारंभ समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम करेंगे। समारोह के बाद शोध पत्रों का वाचन और कवि सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। शोध संगोष्ठी में 40 से ज्यादा शोधार्थी शामिल होंगे।

समारोह के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री, जनजातीय मामले एवं सांसद  रेणुका सिंह, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव एवं भटगांव विधायक पारसनाथ राजवाड़े, आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, छत्तीसगढ़ आदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद, जिला पंचायत सरगुजा अध्यक्ष मधु सिंह, महापौर डॉ. अजय तिर्की, जिला पंचायत सरगुजा के उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, अपेक्स बैंक के संचालक अजय बंसल, राज्य मदरसा बोर्ड के सदस्य इरफान सिद्दीकी, तेल घानी बोर्ड के सदस्य लक्ष्मी गुप्ता, राज्य गौ-सेवा आयोग के सदस्य अटल बिहारी यादव, राज्य कृषक कल्याण परिषद के सदस्य संजय गुप्ता, राज्य बीज प्रमाणीकरण बोर्ड के सदस्य अरविंद गुप्ता, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरुद्दीन इराकी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती नीता विश्वकर्मा, राज्य कर्मकार मंडल के सदस्य श्री अनिल सिंह, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य अमृत टोप्पो, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण बोर्ड के सदस्य अभिषेक सिंह, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य राकेश गुप्ता, मण्डी सरगुजा के अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंहदेव, जिला पंचायत सरगुजा सदस्य राजनाथ सिंह, श्रीमती राधा रवि, जनपद अध्यक्ष उदयपुर श्रीमती भोजवन्ती सिंह, सभापति, संस्कृति जिला पंचायत सरगुजा सुनील बखला, जनपद पंचायत उदयपुर उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा, जनपद पंचायत उदयपुर सदस्य श्रीमती शांति राजवाड़े, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि रहेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news