महासमुन्द

महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 जून। आम आदमी पार्टी आगामी 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में महारैली करने जा रही है जिसमें आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संदीप पाठक, छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा से विधायक संजीव झा शिरकत करेंगे। आम आदमी पार्टी ने इस रैली में एक लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। इस महारैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश के सभी विधानसभाओं में लगातार बैठकों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में कल महासमुंद और खल्लारी विधानसभा में प्रदेश सह प्रभारी एवं पंजाब के विधायक हरदीप मुंडिया की अगुवाई में आम आदमी पार्टी की बैठक आहुत हुई। जिसमें महारैली की तैयारियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। निर्णय हुआ कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल अध्यक्ष डोर टू डोर जाकर लोगों को रैली में जाने के लिए आमंत्रण देंगे।
बैठक मुख्य रूप से पंजाब के आप विधायक हरदीप मुंडिया की अध्यक्षता में आहुत हुई। इस दौरान बसपा से विधानसभा प्रत्याशी महेन्द्र साहू को टोपी पहना कर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चन्द्राकर, प्रदेश सह सचिव अभिषेक जैन, संतोष चन्द्राकर, संजय यादव, परितोष शर्मा, राकेश झाबक, शकील खान, कैलाश जैन, महेन्द्र साहू, आशीष वाकडे, पूनाराम निषाद,कादिर चौहान, मधु यादव, विकाश कुमार, रामदयाल पटेल, गौतम नेताम, डोंगर सिंह चक्रधारी, मीनाक्षी ठाकुर, नीलम ध्रुव, कोमल खुसरो, तुलूराम ध्रुव, रामदास निषाद आदि आम आदमी पार्टी कार्यकत्र्ता शामिल थे।