रायपुर

डी-लिस्टिंग के विरोध में 10 को साइंस कॉलेज में सभा
06-Jun-2023 5:26 PM
डी-लिस्टिंग के विरोध में 10 को साइंस कॉलेज में सभा

रायपुर, 6 जून। डी-लिस्टिंग के विरोध में ईसाई आदिवासी महासभा 10 तारीख को साइंस कालेज मैदान में बड़ी सभा करने जा रही है। इसमें प्रदेश भर से हजारों आदिवासियों के जुटने की उम्मीद जताई जा रही है।

बताया गया कि कुछ समय पहले जनजाति सुरक्षा मंच ने देश, और प्रदेश में रैली कर आदिवासियों को अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर करने की मांग की थी। इसके खिलाफ ईसाई आदिवासी सभा सडक़ पर उतर आया है।    सभा के महासचिव आनंद कुजूर ने एक बयान में कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 342 में अनुसूचित जनजाति का उल्लेख किया गया है। अनुछेद 342 (1)

के प्रावधानों के तहत जारी संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश 1950 में किसी धर्म का उल्लेख नहीं है। अनुसूचित जनजातियां किसी धर्म विशेष तक सीमित नहीं है। अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति किसी भी धर्म के मानने वाले हो सकते हैं। आदिवासियों का मूल धर्म आदिपर्व है। जनजाति आदि गा तथा विश्वासों का परित्याग कर ईसाई या इस्लाम धर्म ग्रहण करने वाले व्यक्तियों को ही अनुसूचित जनजाति की सूची से बाहर किए जाने हेतु की लिस्टिंग का प्रस्ताव लाया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news