सरगुजा

स्कूल कैंपस में पौधरोपण, पर्यावरण रक्षा का संकल्प
06-Jun-2023 6:16 PM
स्कूल कैंपस में पौधरोपण, पर्यावरण रक्षा का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अंबिकापुर, 6 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर 28सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल मल्होत्रा के निर्देशानुसार अंबिकापुर नगर के मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में एनसीसी ग्रुप द्वारा पौधारोपण किया गया। स्कूल कैंपस में पौधरोपण कर पर्यावरण रक्षा का संकल्प लिया गया।

    आज प्रात: 6बजे से 10 बजे तक अंबिकापुर नगर के मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल कैंपस में साफ सफाई किए हुए स्थान पर पूर्व छात्र सैनिकों ने एनसीसी कैडेट जूनियर डिवीजन के सहयोग से पौधारोपण किया और नगर को स्वच्छ पर्यावरण और हरियाली देने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही। आज एनसीसी ग्रुप अंबिकापुर के अध्यक्ष अजय तिवारी के नेतृत्व में एनसीसी  कैडेट, नागरिकों, जूनियर डिवीजन एनसीसी कैडेट ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया ।

कैंपस में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया गया और उसके सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गई। मल्टीपरपज हायर सेकेंडरी स्कूल के एनसीसी अधिकारी नवनीत त्रिपाठी ने बच्चों को विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण करा कर एनसीसी के पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व एनसीसी अधिकारी केपी दीक्षित ने उपस्थित जनों से पर्यावरण सुरक्षा के लिए शपथ दिलाई। सभी स्कूली छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और विद्यालय के साथ शहर का वातावरण सुंदर बनाने प्रकृति की रक्षा करने, पेड़ लगाने, प्रदूषण कम करने का संकल्प लिया।  रचनाकार विनोद हर्ष ने अपनी रचना के माध्यम से विद्यार्थियों को पर्यावरण रक्षा के लिए प्रेरित किया।

 इस अवसर पर पूर्व छात्र सैनिक अजय तिवारी, राकेश तिवारी , परशुराम सोनी, आशीष पांडे ,सुरेंद्र तिवारी ,अभय तिवारी,सुनील सिंह, संजीव तिवारी,सैयद अख्तर हुसैन, राजीव पाठक, देवराज बाबरा,सुभाष राय,दुर्गेश गुप्ता, त्रिभुवन सिंह, संजय सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, संतोष सोनकर, जितेंद्र गुप्ता, राजेश बहादुर सिंह ,संदीप मिश्रा राजू गिरी, रमेश बाहुबली के साथ बड़ी संख्या में एनसीसी जूनियर डिवीजन के कैडेट भी शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news