रायपुर

ब्लाजियो के आठवें माले से गिरी महिला की मौत
06-Jun-2023 7:09 PM
ब्लाजियो के आठवें माले से गिरी महिला की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून।
राजधानी में एक महिला एक काम्प्लेक्स के 8वें मामले से गिर गई। इस हादसे में में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस, और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है। यहां एक महिला पाम ब्लाजियो कॉम्प्लेक्स के 8 वें माले से नीचे गिर गई। और मौके पर ही मौत हो गई। महिला के गिरने के बाद आस-पास भीड़ इक_ा हो गई और परिजन भी वहां पहुंच गए। लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।

महिला ने खुदकुशी की या मामला बिल्डिंग से ढकेलकर  हत्या की दृष्टि से भी जांच की जा रही है। मृतका बीएसयुपी कॉलोनी सड्ढू की निवासी है। उसका नाम भूमि (भावी) बघेल 24 वर्ष है। शादीशुदा महिला का एक बच्चा भी है। वह रोज सुबह सड्ढू से काम करने पामबलाजियों बिल्डिंग आती है। आज भी वह फ्लैट नंबर 802-आई में काम करने आई थी। जहां वह 10 मई से काम पर लगी थी। इस फ्लैट मेंसूर्यांश सिसोदिया अपनी पत्नी, और माता के साथ रहते हैं। घटना के समय माताजी नहाने गई थी, और सूर्यांश अपनी पत्नी के साथ रूम में बैठे थे। मौके पर पहुंची पुलिस, और एफएसएल टीम के मुताबिक वह बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में खड़ी एक कार के बोनेट की ओर गिरी, लेकिन गिरने से बोनेट चिपटने जैसा कोई निशान नजर नहीं आ रहा है। कार पर कोई निशालामौके को देखकर परिजनों ने आत्महत्या के बजाए हत्या करने का संदेह जताया है। लाश दो भवनों के बीच डक एरिए में गिरी थी। मृतक का पैर गाड़ी के अंदर, और सिर पहिए के पास देखा गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगते हुए कलेक्टर कार्यालय जाकर जांच की मांग करने की बात कही है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news