रायपुर

महानदी, इंद्रावती में क्रय, स्थापना शाखा में जमे लोगों के तबादले का आदेश
06-Jun-2023 7:13 PM
महानदी, इंद्रावती में क्रय, स्थापना शाखा में जमे लोगों के तबादले का आदेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 6 जून।
राज्य प्रशासन में एक बार फिर से मंत्रालय (महानदी भवन) और एचओडी (इंद्रावती भवन) कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के तबादले या आदेश जारी किया गया है। अबकी बार स्थापना और क्रय शाखा के अधिकारी, कर्मियों के तबादले को लेकर आदेश है।

वैसे ऐसा  आदेश 23 वर्षों में 22 वर्षों में निकाले जा चुके हैं । जीएडी तबादले तो करता है लेकिन कुछेक कनिष्ठ लिपिकों को छोड़ एसओ, अवर सचिव तब के सिवाए जब पदोन्नति के साथ हो तो ही नई कुर्सी पर जाते है। कुछ तो पदोन्नति का पद भी उसी विभाग में लेकर बने रहते हैं।  सुरक्षा संबंधी विभाग के अवर सचिव तो ग्रेड-1 से लेकर यूएस तक वहीं बने हुए हैं।ऐसी स्थिति में तबादला आदेश को गंभीरता से नहीं लिया जाता।  इस परंपरा को वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा कई बार विधानसभा में उठा चुके हैं लेकिन ढाक के वही तीन पात।

बहरहाल जीएडी मंत्रालय संवर्ग के सचिव डी डी सिंह ने आदेश निकालने की एक और औपचारिकता पूरी कर ली है। आदेशानुसार सचिवालय तथा विभागाध्यक्षों के कार्यालयों में स्थापना शाखा में कार्यरत शासकीय सेवकों को स्वच्छ एवं निष्पक्ष प्रशासन की दृष्टि से 3 वर्ष के पश्चात् निश्चित रूप से स्थानांतरित कर दिये जाने तथा क्रय (परचेज) शाखा में कार्यरत ऐसे कर्मचारियों जो 03 वर्ष से अधिक अवधि से पदस्थ हैं एवं उनके विरूद्ध कोई जन शिकायत हो, तो उन्हें निश्चित रूप से क्रय (परचेज) शाखा से सर्वप्रथम अन्यत्र स्थानांतरित कर तत्पश्चात् शिकायत की जांच की जाए।

शासन के ध्यान में यह आया है कि उक्त निर्देशों का विभागों द्वारा समुचित रूप पालन नहीं किया जा रहा है। अत: पुन: निर्देशित किया जाता है कि इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाये।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news