राजनांदगांव

पात्र हितग्राहियों को होगा नियमानुसार आबंटन
08-Jun-2023 5:16 PM
पात्र हितग्राहियों को होगा नियमानुसार आबंटन

 पीएम आवास के लिए बिचौलियों से बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 8 जून। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी ‘मोर आवास मोर चिन्हारी‘ का मूल उद्देश्य शहर के चिन्हित झुग्गी बस्ती के रहवासी परिवारों को स्वच्छ-सुंदर वातावरण में आवास उपलब्ध कराना है।

योजना के क्रियान्वयन के तहत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा रेवाडीह, पेंड्री, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहां पात्र हितग्राहियों को नियमानुसार आबंटित किया जा रहा है, इन्हीं आवासों में मोर मकान मोर आस योजनांतर्गत भी किरायेदारों को नियमानुसार आवास आबंटित किया जा रहा है, किन्तु कतिपय लोगों द्वारा आवास दिलाने लोगों से पैसा लेकर प्रलोभन दिया जा रहा है। इस प्रकार के लोगों से बचने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने नागरिकों से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने नगर निगम में सम्पर्क करें एवं बिचौलियो से बचे।

आयुक्त गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक एएचपी ‘मोर आवास मोर चिन्हारी‘ के तहत रेवाडीह, पेंड्री, लखोली, मोहारा आदि क्षेत्रों में आवास का निर्माण किया गया है, जहां शहर के चिन्हित झुग्गी बस्ती के रहवासी परिवारों एवं वर्षों से किराये के मकान में निवासरत परिवारों को निगम द्वारा प्रक्रिया कर नियमानुसार आबंटन दिया जा रहा है, किन्तु कई बिचौलियों द्वारा आवास दिलाने के नाम पर लोगों से पैसा उगाही की जा रही है। जिससे लोग निगम में भटक रहे हैं। उन्होंने हितग्राहियों से कहा है कि इस योजना के संबंध में किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और न किसी के द्वारा आवास दिलवाने के प्रलोभन में आकर इस हेतु पैसा देवें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news