राजनांदगांव

बैंक से 12 बोर की दो बंदूक और 20 कारतूस की चोरी
27-Apr-2024 1:17 PM
बैंक से 12 बोर की दो बंदूक और 20 कारतूस की चोरी

हथियार का इस्तेमाल बैंक की सुरक्षा में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
डोंगरगढ़ के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से पौने दो लाख रुपए के 12 बोर की दो बंदूक और कारतूस की चोरी का मामला सामने आया है। 
24 अप्रैल की रात को हुए इस घटना की जानकारी अगले दिन ब्रांच के खुलने के बाद सामने आई। ब्रांच मैनेजर की शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस ने अज्ञात चोर की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के स्टेट बैंक की शाखा के स्ट्रांग रूम के बगल में स्थित रूम में रखी बंदूक और कारतूस की चोरी होने की खबर से  बैंक अमले में हडक़ंप मच गया।  
24 अप्रैल की रात को अज्ञात चोरों ने हथियार को पार कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद ब्रांच मैनेजर सत्येन्द्र सिंह ने  पुलिस से शिकायत की। संवेदनशील मामला होने के कारण पुलिस ने घटना को तत्काल जांच में लिया। 

मैनेजर ने पुलिस को बताया कि हथियार की कीमत एक लाख 74 हजार 876 रुपए है। बंदूक के अलावा चोर ने 20 कारतूस भी चोरी कर लिया। 
इस संबंध में डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि सीसीटीवी और सायबर सेल की मदद से चोरों की पतासाजी की जा रही है। आरोपी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

बताया जा रहा है कि उक्त बंदूकों का इस्तेमाल बैंक की सुरक्षा में किया जाता था। बंदूकों की चोरी की घटना से बैंक की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। मैनेजर ने हथियारों के संबंध में स्टॉफ और गार्ड से भी पूछताछ की है। जीवित कारतूस की चोरी होने से बैंक प्रबंधन हड़बड़ा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news