राजनांदगांव

भाजपाईयों की अभद्रता बर्दाश्त नहीं, दर्ज हो अपराध- कांग्रेस
27-Apr-2024 3:08 PM
भाजपाईयों की अभद्रता बर्दाश्त नहीं, दर्ज हो अपराध- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 अप्रैल।
कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ की गई अभद्रता एवं उनके रास्ता रोके जाने के मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं लोकसभा राजनांदगांव के प्रभारी शाहिद भाई, पूर्व खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी लोकसभा चुनाव संचालक अध्यक्ष रमेश राठौर एवं राजनांदगांव लोकसभा के मीडिया प्रभारी रूपेश दुबे ने रिटर्निंग अफसर को ज्ञापन देकर संलिप्तों पर अपराध दर्ज करने की मांग की है।

कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि 26 अप्रैल मतदान के दिन कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर प्रत्याशी बूथों के निरीक्षण के लिए वे टेडेसरा पहुंचे और बूथ क्र. 214, 15, 16, 217 के अवलोकन परिसर के अंदर जाने के लिए अपने वाहन से उतरे तो ग्राम के भाजपाईयों द्वारा मोदी-मोदी, भूपेश बघेल मुर्दाबाद जैसे आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू करते भूपेश बघेल को अंदर जाने से रोकने का प्रयास कर बाहर रहो, जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया। भूपेश बघेल द्वारा उन्हें समझाते अपना परिचय पत्र भी दिखाते कहा कि निर्वाचन में प्रावधान है कि प्रत्याशी बूथ के अंदर जाकर के अवलोकन कर सकता है, यहां तक की स्थिति गंभीर निर्मित हो गई थी कि कांग्रेस प्रत्याशी के साथ अप्रिय घटना घटित होने की पूर्ण संभावना थी, क्योंकि वहां पर सुरक्षा का भी पूर्णत: अभाव था। साथ ही बूथ के आसपास नारेबाजी करना, चुनाव प्रचार करना निर्वाचन नियमावली के विपरीत है और अभद्रता धक्का-मुक्की जैसी हरकत को लोकतंत्र में स्वीकार नहीं किया सकता। 

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भागवत साहू द्वारा सोमनी थाना में आवेदन दिए जाने के बाद भी अपराध दर्ज नहीं किए जाने के मामले को गंभीरता से लेते कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल ने रिटर्निंग ऑफिसर को ज्ञापन के साथ वीडियो की पेन ड्राइव सौंपकर तत्काल अपराध दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा नेताओं ने लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
भाजपा नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल पर बुधवार को दिनभर आचार संहिता का उल्लंघन करने व मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया। 

भाजपा मीडिया सेल के अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पटेल समेत सुरेश एच. लाल, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल व अन्य नेताओं ने कहा कि बुधवार को दिनभर कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल दस से अधिक गाडिय़ों के काफिले के साथ दिनभर घूमते रहे और मतदान केंद्रों के भीतर कई दर्जन लोगों के साथ प्रवेश करते रहें। जिसमें उनके साथ दुर्ग-भिलाई-रायपुर के अवांछनीय तत्वों की फौज भी थी। ग्राम टेडेसरा में  श्री बघेल जब  लोगों के साथ मतदान केंद्र में प्रवेश कर रहे थे, तब भाजपा कार्यकर्ता जिसमें महिलाएं भी शमिल थी, ने  उनका विरोध किया। 

उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के भीतर अकेले अपने अंगरक्षक के साथ जाए, किन्तु इस बात पर टेडेसरा के कांग्रेसी कार्यकर्ता व उनके गुर्गों ने भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी।  उक्त महिला नियमों का हवाला देते अड़ गई, तब जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष भागवत साहू, उनका भाई देवलाल साहू, पुत्र चंद्रकांत साहू व जितेंद्र साहू, भतीजा सतीश साहू एवं नल आपरेटर राजेन्द्र देशमुख सहित लगभग 20-25 लोगों ने पोलिंग बूथ गेट के सामने भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं से मारपीट की। जिससे भाजपा महिला नेत्री पद्मिनी साहू को गंभीर चोटे आई हैं। पद्मिनी साहू के पुत्र के साथ भी मारपीट की गई। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह तुरंत टेडेसरा पहुंचे एवं स्थिति को शांत करवाया। भाजपा ऐसे कृत्य की घोर निंदा करती हैं और चुनाव आयोग एवं प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। इस आशय का ज्ञापन पार्टी नेताओं व ग्रामवासियों ने सोमनी थाना में दिया हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news