सरगुजा

हड़ताली पटवारियों ने जलाई एस्मा के आदेश की प्रतियां
08-Jun-2023 8:32 PM
हड़ताली पटवारियों ने जलाई एस्मा के आदेश की प्रतियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,8 जून।
मांगों को ले पटवारियों की हड़ताल का आज 25वां दिन है। पटवारियों के हड़ताल पर डटे रहने पर सरकार ने भी मामले में कड़ा रूख अपना लिया है और हड़ताली पटवारियों पर एस्मा लगा दिया है। वहीं सरकार की इस कार्रवाई के विरोध में आज हड़ताली पटवारियों ने धरना स्थल पर शासन के द्वारा एस्मा लागू करने के आदेश की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया गया।

विदित हो कि पूरे प्रदेश में पटवारियों द्वारा राज्य संघ के निर्णय के अनुसार 15 मई से आठ सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ किया गया है, परन्तु पटवारियों की इस हड़ताल के बाद भी सरकार द्वारा उनकी हड़ताल को समाप्त करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा था।
 
हड़ताल कर रहे पटवारियों ने 31 मई को शहर में छाता रैली निकाल कर अपनी मांगों को दोहराया था। पटवारियों की आठ सूत्रीय मांगों में वेतन विसंगति को दूर करते हुए ग्रेड पे को 2800 करने, नियमित आरआई और एनटी की विभागीय परीक्षा व वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति करने, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता, अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत देने, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त करने, पटवारी की योग्यता स्नातक करने व बिना विभागीय जांच के प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की मांगें शामिल हंै।

इन मांगों को लेकर जारी हड़ताल से राजस्व के कामों के प्रभावित होने पर भी सरकार ने हड़ताल समाप्त कराने के लिए पहल नहीं की, जिस पर संगठन के पदाधिकारियों ने रायपुर जाकर चर्चा की। इसके बाद सभी हड़ताली पटवारियों ने हड़ताल को जारी रखने की बात कही। वहीं पटवारियों हड़ताल को लेकर सरकार ने भी सख्ती दिखाते हुए पटवारियों के उपर एस्मा लागू करते हुए उनके कार्य को अत्यावश्यक कार्य घोषित करते हुए सभी को काम पर लौटने के लिए निर्देशित कर दिया है तथा ऐसा ना करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी है।

सरकार के इस कदम के बाद हड़ताली कर्मचारी और भडक़ गए तथा आज कर्मचारियों ने सरकार के द्वारा जारी एस्मा के आदेश की प्रतियों को जलाकर विरोध जताया। इस दौरान हड़ताली पटवारियों ने सरकार के आदेश को दमनकारी बताते हुए मांग न माने जाने पर किसी भी हाल में नहीं झुकने की बात कही।

भाजपा ने दिया समर्थन
हड़ताल पर बैठे पटवारियों पर सरकार द्वारा एस्मा लगाने की कार्रवाई करने के बाद आज भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह के साथ भाजपा के पदाधिकारियों ने धरना स्थल पर जाकर पटवारियों को अपना समर्थन दिया है, इस पर हड़ताली पटवारियों ने भाजपा का आभार भी जताया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news