रायपुर

पीएनबी ब्रांच में आग, एटीएम खाक, 27 लाख लोड थे
09-Jun-2023 6:28 PM
पीएनबी ब्रांच में आग, एटीएम खाक, 27 लाख लोड थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जून।  शहर के मोतीबाग चौक के पास स्थित लाल गंगा सिटीमार्ट परिसर में आगजनी हुई। इस परिसर में पंजाब नेशनल बैंक, एटीएम, ई बाइक शोरूम, और कई अन्य शॉप शो-रूम हैं। लेकिन आग परिसर के सामने की ओर लगने से बैंक शाखा एटीएम, और ई-बाइक शोरूम के साथ वहां खड़ी एक एक्टिवा जलकर खाक हो गए। यह आगजनी सुबह 9 बजे के आसपास लगी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग एटीएम से शुरू हुई, और भीषण रूप लेकर साथ लगे दुकानों को चपेट में ले लिया। आग को देखने आसपास को लोगों की भीड़ जुट गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची, लेकिन बिजली कर्मियों के पौन घंटे देरी से आने की वजह से बचाव कार्य में विलंब हुआ। तब तक आग ने और भंयकर रूप ले लिया। इसमें बैंक का रिसेप्शन एरिया साथ लगा एटीएम बूथ, पासबुक प्रिंटर मशीनें जल गई। साथ ही बैंक के ठीक बाजू स्थित ई-बाइक शोरूम में खड़ी गाडिय़ां भी जली। आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि पहली-दूसरी मंजिल के लोग इधर-उधर भागने लगे। करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसमें जनहानि नहीं हुई। गोल बाजार टीआई के मुताबिक आग के कारणों, और एटीएम में लोड रकम की जांच की जा रही है। साथ ही बैंक ने सूचित किया है कि रायपुर एटीएम में सीसीटीवी फुटेज की रिकॉर्डिंग मुबंई सर्वर से मंगाया जा रहा है। जिसमें यह देखा जाएगा कि आग शार्टसर्किट से लगी, या किसी असामाजिक तत्व ने लगाया।

10 महीने में दूसरी घटना: यह बता दें कि 10 माह पूर्व 13 सितंबर को सदर बाजार स्थित एसबीआई के एटीएम में भी आगजनी हुई थी।  इसमें एटीएम के साथ करीब 16 लाख रूपए में से बड़ी रकम जली थी।

ए कैटेगिरी का एटीएम

इस आग नें एटीएम में पैक रकम के भी खाक होने की आशंका जताई जा रही है। यह रकम कल शाम ही लोड की गई थी। एटीएम में करीब 27-28 लाख डिपाजिट किए गए थे। इसमें से कितनी रकम सुरक्षित होगी, यह मशीन ठंडा होने के बाद देर शाम तक खुलाशा हो पाएगा। बैंक कर्मियों का ऐसा कहना है कि एटीएम मशीन की बॉडी मजबुत लोहे की चादर से बनी होती है इसलिए आग भीतर तक जाने की संभावना कम है। यह एटीएम शहर के बीच में होने के कारण इसका उपयोग अधिक होता है। इसलिए यह ए कैटेगिरी का एटीएम था इस कैटेगिरी में 25 लाख से अधिक की राशि डिपाजिट रहती है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news