रायपुर

जमीन के सौदे में 2.40 करोड़ का फर्जीवाड़ा, तीन कथित बिल्डर पाहुजा भाइयों पर 420 दर्जजमीन के सौदे में 2.40 करोड़ का फर्जीवाड़ा, तीन कथित बिल्डर पाहुजा भाइयों पर 420 दर्ज
10-Jun-2023 8:57 AM
जमीन के सौदे में 2.40 करोड़ का फर्जीवाड़ा, तीन कथित बिल्डर  पाहुजा भाइयों पर 420 दर्जजमीन के सौदे में 2.40 करोड़ का फर्जीवाड़ा, तीन कथित बिल्डर  पाहुजा भाइयों पर 420 दर्ज

रायपुर ,10 जून। राजधानी के एक  आर्किटेक से 2 करोड़ 40 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया गया है।सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि पीड़ित को दिनेश पाहुजा ,चयन पाहूजा , दिलीप पाहूजा एवं अन्य ने  फर्जी तरीके से जमीन बेचने का झांसा दिया और फर्जी कागजात दिखाकर आर्किटेक से 2 करोड़ 40 लाख नकद ले लिए। पीड़ित जयप्रकाश केसवानी ने बताया कि दिलीप पाहूजा से संपर्क करके उनकी कंपनी एडमायर इन्फ्राजोन प्रा.लि. के मालिकाना हक की भूमि जो ग्राम सेजबहार रायपुर में स्थित पर वह मकान और बिल्डिंग का काम करना चाहते थे। जिसके लिए जयप्रकाश से जमीन पर मकान और बिल्डिंग का लेआउट तैयार करवाना चाहते थे। और उसने ने उनकी जमीन का मकान और बिल्डिंग का लेआउट तैयार कर दिया था, फिर इसी बीच  दिलीप कुमार पाहूजा और कंपनी के अन्य डायरेक्टर ने संपर्क साधकर पैसे की कमी होना बताते हुए काम रोकने को कहा था। जिसके बाद जयप्रकाश ने आगे का काम नही किया था। फिर एक दिन सभी डायरेक्टर  आये और जय  से कहा कि उनके जमीन का एक टुकड़ा किसी को बिकवा दे। जिससे पैसे की व्यवस्था हो जाये। फिर जब जय ने ऐसी कोई व्यवस्था ना होने का हवाला दिया। तब उक्त सभी डायरेक्टर ने मुझे ही उक्त जमीन का टुकड़ा खरीद लेने का प्रस्ताव दिया था। जय ने उक्त जमीन के टुकडे को खरीदने के लिए तैयार हो गया था। फिर इसके बाद इन  लोगो के बीच खसरा नंबर 32/61, 32/12, 32/60, 32/47 का भाग रकबा 47221 वर्गफुट का सौदा कुल राशि 3 करोड 21 लाख 67 हजार 35 रूपये मे तय किया गया।और सभी  लोगो के बीच मे बकायदा एक विक्रय इकरारनामा कोर्ट परिसर रायपुर में  23 नवंबर 19 को तैयार किया गया था। और जय ने कोर्ट परिसर रायपुर में ही 21 लाख रूपये नगद और चेक के माध्यम से बयाने के रूप मे दे दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से 2 करोड़ 40 लाख लेकर फरार हो गए और फर्जी कागजात पीड़ित के हाथ में थमा दिया। मामले में पुलिस ने धारा 420, 34, 120 B के तहत अपराध दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news