कोण्डागांव

सीआरपीएफ जवानों ने बंधा तालाब पार्क में किया योग
19-Jun-2023 9:49 PM
 सीआरपीएफ जवानों ने बंधा तालाब पार्क में किया योग

कोण्डागांव,19 जून। भारत सरकार, गृह मंत्रालय तथा महानिदेशालय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के दिशा-निर्देशानुसार विश्व के धरोहर योगसाधना के 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को आयोजन होना है उसी के जागरुकता अभियान के अवसर पर भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के मार्गदर्शन में 188 बटालियन के द्वारा 27 मई से 21 जून तक निरन्तर योग संबंधित विभिन्न का कार्यक्रम इस वाहिनी के विभिन्न कैम्पों जैसे कोण्डागांव, केशकाल, विश्रामपुरी, बोरई, पुष्पपालघाट एवं जोबा में चलाया जा रहा है जिसमें आमजन में जागरुकता के लिए 18 जून को टाटामारी में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में आज 188 बटालियन सीआरपीएफ द्वारा भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट 188 बटालियन के नेतृत्व में कोण्डागांव के बंधा तालाब पार्क एवं चित्रकोट जलप्रपात के पास (तिरथा) में योगा कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।

188 बटालियन के भवेश चौधरी कमाण्डेन्ट ने बताया कि हमारी सफाई वाहिनी नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व मिशन लाईफ कार्यक्रम के तहत निरन्तर योगा कार्यक्रम व साफ पर्यावरण संरक्षण पौधारोपण आदि के कार्यक्रम करा रही है। नियमित योग करने से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है एवं शरीर स्वस्थ्य बना रहता है, योग निश्चित रुप से सभी प्रकार के बंधनों से मुक्ति प्रदान करने का साधन है। 

यह हमारे तनावपूर्ण जीवन के लिये एक बड़ी राहत प्रदान करता है। साथ ही उन्होंने भारत सरकार तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा योग के प्रति किए गए उल्लेखनीय योगदान के विषय में भी बताया जिसके कारण आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस दिवस को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीआरपीएफ जवानों द्वारा नगरपालिका पार्क व बंधा तालाब क्षेत्र में सफाई अभियान भी चलाया गया । 

इस मौके पर 188 बटालियन के अधिकारी एस.ए.रोजन जिमिक द्वितीय कमान अधिकारी युद्धवीर सिंह टोकस उप. कमाण्डेंट कमल सिंह मीना उप. कमाण्डेंट, कांति पटेल ( योग शिक्षक पंतजलि) एवं अधीनस्थ अधिकारी व जवान एवं कोण्डागांव के स्थानीय नागरिको ने भाग लिया तथा कांति पटेल द्वारा सभी को योगा अभ्यास कराया गया तथा योगासन के लाभों के बारे में बताया गया। तत्पश्चात् जवानों द्वारा इस अवसर पर मिशन लाईफ पर्यावरण के तहत स्वच्छता अभियान चलाकर बंधा तालाब पार्क की साफ सफाई भी की गई।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news