कोण्डागांव

जूडो चैम्पियनशिप में कोण्डागांव की 3 बालिकाओं को स्वर्ण पदक
20-Jun-2023 9:36 PM
जूडो चैम्पियनशिप में कोण्डागांव की 3 बालिकाओं को स्वर्ण पदक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 जून। 
जिले में संवेदनशील क्षेत्रों एवं दूरस्थ ग्रामों के प्रतिभावान बच्चों को खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन हेतु जिला प्रशासन एवं जिले में कार्यरत 41वीं बटालियन आईटीबीपी द्वारा खेल-कूद के प्रति जागरूक करने के लिये उन्हें विभिन्न प्रकार के खेल-खूद के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत जूडो का प्रशिक्षण प्राप्त 07 बच्चों ने बलौदाबाजार में आयोजित 23वीं राज्य जूडो प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जिसमें 05 बच्चों ने पदक तालिका में स्थान बनाकर जिले को गौरवान्वित किया है। जिसमें जिसान, योगेश एवं रंजिता ने गोल्ड मेडल तथा हीरामन एवं ममता पोयाम ने सिल्वर मेडल प्राप्त किये हैं। 

खेलकूद प्रक्रिया को बच्चों के लिए लाभकारी एवं उन्हें प्रशिक्षण देकर सामथ्र्य प्रदान करने हेतु कलेक्टर दीपक सोनी, उप महानिरीक्षक राणा युद्धवीर सिंह के मार्गदर्शन एवं 41वीं बटालियन के सेनानी तथा जूडो प्रशिक्षक नरेद्र सिंह के नेतृत्व में विभिन्न खेलों में पारंगत प्रशिक्षकों का चयन कर विभिन्न खेलों के प्रशिक्षण हेतु नियुक्त किया गया है। 41वीं बटालियन के जूडो प्रशिक्षकों द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में जूडो प्रशिक्षण प्राप्त कर कोण्डागांव के बच्चों द्वारा 17-18 जून को छत्तीसगढ़ के जिला बलौदाबाजार में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में 7 बच्चों ने भाग लिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news