कोण्डागांव

जनाधार खो चुकी कांग्रेस को सता रहा हार का डर - संगीता देवांगन
22-Jun-2023 8:57 PM
जनाधार खो चुकी कांग्रेस को सता रहा हार का डर - संगीता देवांगन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 22 जून।
नगर पालिका कोण्डागांव अंतर्गत भगत सिंह वार्ड क्रमांक 18 में नगर पालिका अध्यक्ष हेमकुंवर पटेल के निधन के बाद  उपचुनाव के लिए 27 जून को मतदान होना है, 30 जून को परिणाम आएगा। 

उपचुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है। कांग्रेस पार्टी के पार्षद मनीष श्रीवास्तव के बयान के बाद अब भाजपा प्रत्याशी संगीता देवांगन ने पार्षद मनीष श्रीवास्तव को आड़े हाथों लेते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने अपना अधिकृत प्रत्याशी मीनू साहू को घोषित तो कर दिया, लेकिन अब वार्डवासियों के बीच जाकर कांग्रेस पार्टी को यह यकीन हो चुका है, कि कांग्रेस पार्टी अपना जनाधार खो चुकी है। और भाजपा पार्षद प्रत्याशी संगीता देवांगन की जीत सुनिश्चित हो चुकी है। जिससे श्रीवास्तव जी बौखलाकर उलजुलूल बयान दे रहे हंै। उनको शायद याद ही नहीं है कि वह खुद सरगीपालपारा निवासी है और विकास नगर से चुनाव लड़े है तथा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पार्षद तो जीत नहीं पाते इसलिए भाजपा पार्टी के पार्षदों को बरगलाने में लगे रहते हैं। रही बात कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी की तो उनका जेठ भी तो पूर्व पार्षद रह चुका है। 

कांग्रेस पार्टी शायद भूल चुकी है कि अच्छे स्वभाव और मिलनसार नगर पालिका अध्यक्ष स्व हेम कुंवर पटेल जी के असामयिक निधन के बाद ही  वर्षा यादव को अध्यक्ष का प्रभार दिया गया है, जिसका डर भी सता रहा होगा। अब हार जीत का फैसला जनता करेगी और भाजपा प्रत्याशी संगीता देवांगन को जीत दिला कर कांग्रेस पार्टी को मुंह तोड़ जवाब देगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news